UP Bijnor News: बिजली विभाग के दफ्तर की सड़कें बनी तालाब
Roads of electricity department office became ponds
UP Bijnor News: बिजनौर बिजली विभाग के हाइडिल ऑफिस आजकल इस वजह से सुर्खियों में बना हुआ है।कि बिजली विभाग परिसर में सड़क तालाब बन चुकी है।बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता व एसडीओ के ऑफिस के सामने तालाब बनी सड़क में गंदा पानी भरा हुआ है।इस सब के बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारियों का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है।जबकि बिजली के दफ्तर जाने वाले बिजली उपभोक्ता काफी परेशान नजर आ रहे हैं।
बिजनौर के बिजली विभाग के हाइडिल दफ्तर जाने वाले बिजली उपभोक्ता काफी परेशान है।क्योंकि तालाब बनी सड़क के बीच से उन्हें होकर गुजरना पड़ रहा है।पानी भरा होने से दिन प्रति दिन सड़क और गहरे गढ्ढो में तब्दील होती जा रही है।इस सड़क पर भरे गन्दे पानी की दुर्गंध दूर-दूर तक जाती है।लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों को यह एक बड़ी समस्या बिल्कुल भी नजर नहीं आ रही है।जबकि बिजली उपभोक्ताओं का कहना है की सड़क में पानी भरा हुआ है।और सड़क पर पानी के बीच से जाना पड़ता है। इस सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं।इस सड़क से गुजरते हुए भी डर लगता है।कहीं बाइक या स्कूटी स्लिप ना हो जाए।ऐसा भी नहीं है,कि इस सड़क में गंदा पानी दो-चार दिन पहले ही भरा हो,यह समस्या काफी दिनों से चल रही है। जबकि बिजली अधिकारियों के ऑफिस के सामने भी सड़क में गंदा पानी भरा हुआ है। इस सब के बावजूद भी बिजली अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हैं।इस गन्दे पानी के कारण मच्छर और कीड़े भी पनप रहे हैं।बिजली विभाग के अधिकारियों को चाहिए की जल्द से जल्द इस सड़क को बनवाने पर अपना ध्यान दें।नहीं तो इस गंदे और सड़े हुए पानी से बिमारियां भी पैदा हो सकती है।