UP News: पीएम मोदी के साथ सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम में हिस्सा लेने ग्रेटर नोएडा पहुंचे सीएम योगी
CM Yogi reached Greater Noida to participate in Semicon India program with PM Modi
UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम को ग्रेटर नोएडा आने वाले हैं। मंगलवार को वह जीबीयू में रात्रि विश्राम करने के बाद एक्सपो मार्ट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। बुधवार को वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए वहां मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें एक्सपो मार्ट ग्रेटर नोएडा में आयोजित सेमीकान इंडिया कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (PM Narendra Modi and CM Yogi Adityanath) पहुंचेंगे। जिस वजह से , 11 सितंबर को सुबह से रात 11 बजे तक नोएडा ट्रैफिक पुलिस एक्सपो मार्ट क्षेत्र में यातायात डायवर्ट करेगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार यानि आज 9 सितंबर की शाम को ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे। मंगलवार को जीबीयू में रात्रि विश्राम के बाद वे एक्सपो मार्ट में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। बुधवार को वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के लिए वहां मौजूद रहेंगे।
हवाई मार्ग के जरिए ग्रेटर नोएडा पहुंचेंगे पीएम मोदी
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई मार्ग के रास्ते ग्रेटर नोएडा (GREATER NOIDA) पहुंच सकते हैं। इस कारण नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर भारी मालवाहक वाहन, मध्यम मालवाहक वाहन और हल्के मालवाहक वाहन एक्सपो मार्ट के आसपास प्रवेश प्रतिबंधित रहेंगे। सिर्फ दूध, सब्जियां, फल, चिकित्सा आपूर्ति आदि लेकर जाने वाले मालवा हक वाहन नो एंट्री निर्देशों के अनुसार जा सकेगें।