उत्तर प्रदेशक्राइमन्यूज़राज्य-शहर

UP Unnao News: अवैध पटाखा फैक्टरी में छापा, बारूद बरामद

Illegal firecracker factory raided, gunpowder recovered

UP Unnao News: ख़बर उन्नाव से जहां दीपावली पर्व से पहले पुलिस व अग्निशमन विभाग पटाखा कारोबारियों को लेकर अभी से एक्शन में है। शनिवार को संयुक्त छापेमारी में 2 अलग-अलग स्थानों पर अवैध पटाखा फैक्ट्री पकड़ी गई है। शहर के कासिमनगर व टीकर में पटाखा कारोबारियों के यहां छापेमारी से हड़कंप मच गया। दोनों स्थानों पर भारी मात्रा में बारूद बनाने के लिए गंधक व सारा जैसा प्रतिबंधित सामान मिला है। पटाखों के साथ भारी मात्रा में बारूद पाया गया है। CFO ने बताया कि पटाखा फैक्टरी का लाइसेंस व अन्य बिंदुओं पर जांच पड़ताल चल रही है।

दही थाना क्षेत्र के टीकर व कासिमनगर में शनिवार को पटाखा कारोबारियों के यहां अग्निशमन विभाग के CFO व दही थाना प्रभारी संजीव कुशवाहा के नेतृत्व में संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। थाना प्रभारी ने टीकर में डीएम फायर वर्क्स पटाखा दुकान का निरीक्षण किया। जहां पर भारी मात्रा में पटाखे व पटाखा बनाने का बारूद बरामद किया गया है। गोदाम को सील कर स्टॉक, बिक्री व खरीददारी का मिलान किया जा रहा है। बड़े स्तर पर खामियां मिली है। वही कासिमनगर में CFO अनूप सिंह ने अवैध पटाखा गोदाम पर छापेमारी की है। जहां 4 कुंतल से ज्यादा गंधक, भारी मात्रा में सोरा बरामद किया गया है। जिसका प्रयोग बारूद बनाने में किया जाता है। इसके अलावा प्रतिबंधित पटाखा व अन्य बारूद निर्माण की वस्तुएं बरामद की गई है। कारोबारी के स्टॉक, बिक्री, निर्माण, लाइसेंस समेत कई बिंदुओं पर जांच जारी है। CFO अनूप सिंह ने बताया कि छापेमारी की गई है। जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट DM को भेजी जाएगी।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button