उत्तर प्रदेशधर्म-कर्मन्यूज़राज्य-शहर

UP Lucknow News: शिवदासपुर में जयकारों के साथ आज नम आंखों से किया गया गणेश विसर्जन

Ganesh Visarjan was done with tearful eyes in Shivdaspur today with cheers

UP Lucknow News: लखनऊ मलिहाबाद शिवदासपुर गांव में पंकज शुक्ला ने गणेश उत्सव के 11वीं दिन भगवान गणेश की प्रतिमा को आज किया विसर्जन। सनातन धर्म में भगवान गणेश की पूजा बेहद शुभ मानी जाती है। ऐसा कहा जाता है कि जो साधक गणेश जी की पूजा विधि पूर्वक करते हैं उनके सभी मुरादे पूर्ण हो जाती है। आज दिनांक 17 को भगवान श्री गणेश जी उत्सव के 11 दिन गणेश जी की प्रतिमा को पंकज शुक्ला ने पूजा पाठ से किया और गांव में चारों तरफ मूर्ति को हाथ में लेकर नंगे पैर गणपति बप्पा के भक्तों ने विसर्जन करने के लिए ढोल नगाड़े के साथ गणेश के भक्ति में मगन होकर माँ बहिने बुजुर्ग नौजवान सभी भक्ति भाव से गणेश के भक्ति में नृत्य किया। सभी ग्रामीणों ने शिवदासपुर से फतेहनगर से होते हुए मां सिद्धेश्वरी धाम तक पैदल ढोल नगाड़े पर भक्ति में झूम कर भगवान श्री गणेश की प्रतिमा को नम आंखों के साथ सभी  गणपति बप्पा मोरया की जयकारों के साथ विसर्जन किया। विसर्जन के दौरान पंकज शुक्ला, संजय शुक्ला, प्रवीण शुक्ला, पूर्व प्रधान प्रमोद यादव, रामकिशोर यादव, विशाल, सुशील रावत, राजू यादव, मनोज यादव, सनोज यादव, रिंकू यादव, अंकेश शुक्ल, विवेक शुक्ला सहित ग्राम के सभी ग्रामवासी मौजूद रहे।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button