Latest UP News: मेरठ में सनसनीखेज वारदात, मस्जिद में घुसकर मौलाना पर गोलीबारी
Sensational incident in Meerut, Maulana shot after entering mosque
Latest UP News: मेरठ जिले में मस्जिद में पढ़ा रहे मौलाना को बदमाश ने गोली मार दी। घायल मौलान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस (police) केस की जांच कर रही है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक युवक ने मस्जिद में घुसकर मौलाना को गोली मार दी। इसके बाद आरोपी ने राइफल वहीं फेंककर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला युवक मानसिक रूप से बीमार था। इमाम गंभीर रूप से बीमार है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना सुबह करीब साढ़े छह बजे हुई और इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। वहां मौजूद अन्य लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि मानसिक रूप से बीमार युवक शनिवार रात को याददाश्त का इलाज कराने के लिए इमाम के पास गया था। इमाम ने इलाज से मना कर दिया और उसे डॉक्टर को दिखाने की सलाह दी। इससे आरोपी युवक भड़क गया और इस घटना को अंजाम दे दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक मुरलीपुरा (Murlipura) निवासी मौलाना नईम लिसाड़ी गेट (Lisadi Gate) की शहजाद कॉलोनी में करीब 7 साल से कासमी मस्जिद (Qasmi Mosque) में इमाम हैं। इमाम के पास 5 अक्टूबर यानि शनिवार रात को स्थानीय निवासी सरफिरे युवक सरताज अपना इलाज करने आया था। सरताज ने कहा उसकी याददाश्त कमज़ोर है और उसे कुछ भी याद नहीं रहता। इमाम ने उसका उसका इलाज करने से मना कर दिया। और डॉक्टर से मिलने को कहा. इस बारे में मौलाना को आरोपी सरताज से धमकियाँ भी मिली थीं।
रविवार की सुबह नमाज़ के बाद मौलाना नईम मस्जिद में थे। इसी दौरान आरोपी सरताज आया और उसने बंदूक लहराते हुए मौलाना के सिर पर गोली चला दी। गोली मौलाना की कनपटी पर लगी। मौलाना को गंभीर हालत में अस्पताल (hospital) में भर्ती (admit) कराया गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस बीच आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा शुरू हो गया। पुलिस ने लोगों को डराना धमकाना शुरू कर दिया और घटना को आत्महत्या बताने लगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट (report) दर्ज कर ली गई है।