UP Sonbhadra News: भंडारा के लिए लगाए जा रहे पंडाल में उतरा करंट, एक की मौत, एक झुलसा
Electric current passed through the pandal being set up for Bhandara, one died, one got burnt
UP Sonbhadra News: सोनभद्र जिले में लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया जिससे भंडारे का लिए लगाए जा रहे पंडाल में अचानक करंट उतरने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा झुलस गया। घटना बभनी थाना क्षेत्र के चकचपकी हनुमान मंदिर की है। भंडारे के लिए टेंट लगाया जा रहा था तभी अचानक टेंट में करंट आ गया जिससे दो युवक झुलस गए। आनन फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने एक घायल को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरे घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बता दे कि, थाना क्षेत्र के चकचपकी हनुमान मन्दिर पर दुर्गा पूजा भण्डारा के लिए लगाए जा रहे टेन्ट में अचानक करंट आ गया जिससे चपकी निवासी 18 वर्षीय अभिषेक पुत्र राम चन्द्र कुशवाहा की मौत हो गई। वहीं चपकी महुअरिया निवासी बृजेश कुमार 18 पुत्र मोहर लाल गुप्ता गम्भीर रूप से झुलस गया। घायल युवक को परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी ले गए, जहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान अभिषेक को मृत घोषित कर दिया। दूसरे युवक बृजेश का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में किया गया और फिर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय ने बताया कि मेमो के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।आगे कार्यवाही किया जा रहा है।
वही अस्पताल स्टाप सरेन्द्र सिंह ने बताया कि दो व्यक्ति अस्पताल में लाये गए जिसमे की एक व्यक्ति की मौत पहले ही हो चुकी थी जबकि दूसरे व्यक्ति के सिर में चोट लगी है इलाज कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।