उत्तर प्रदेशन्यूज़राज्य-शहर

UP Sambhal News: बाग मे अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

There was a stir after the body of an unknown youth was found in the garden, top officials reached the spot

UP Sambhal News: संभल जनपद के बनियाठेर थाना इलाके में बाग में अज्ञात युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप। मौके पर पहुंची पुलिस के आल्हा अधिकारी। थाना पुलिस शव की पैहचान कराने का कर रही प्रयास। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाने की तैयारी जुटी बाद में शव की पहचान चंदौसी के पुष्पेंद्र के रूप में हुई है।

पूरा मामला संभल जनपद के बनियाठेर थाना इलाके के अकबरपुर गांव के जंगल का है, जहां आम के बाग में अज्ञात युवक शव मिलने से मचा हड़कम। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस जांच में जुटी। फील्ड यूनिट साक्ष्य संकलन में जुटी काफी समय बाद शव की पहचान चंदौसी के रहने वाले पुष्पेंद्र पुत्र के रूप मे हुई है। पुष्पेंद्र अपने घर 12 अक्टूबर शाम से नहीं पहुंचा परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन नही मिला तो पुष्पेंद्र के परिजनों ने उसकी गुमशुदगी चंदौसी कोतवाली में दर्ज कराई थी।

आज उसका शव बनियाठेर थाना इलाके के अकबरपुर गांव के जंगल में आम के बाग में पड़ा मिलने से परिवार में कोहोराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम को भेजा है। पुलिस घटना का जल्द खुलासा करने के लिए प्रयास कर रही है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button