न्यूज़बड़ी खबरबॉलीवुड

Salman Khan Threat: सलमान खान के बदले लॉरेंस बिश्‍नोई ने मांगी करोडो की फिरौती!

Salman Khan Threat: Lawrence Bishnoi demanded ransom of crores in exchange for Salman Khan!

Salman Khan Threat: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (salman khan) को एक बार फिर धमकी मिली है। मैसेज भेजने वाले खुद लॉरेंस बिश्नोई गैंग के करीबी बताया हैं। मैसेज मे कहा गया है कि इस धमकी को हल्के में ना ले। वरना सलमान खान (salman khan) का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगा।

बॉलीवुड सुपरस्‍टार सलमान खान को एक बार फिर से धमकी मिली है। बाबा सिद्दीकी की हत्‍या के पांच दिन बाद ही गैंगस्‍टर लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग की ओर से धमकी मिली है। इस बार मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल को धमकी भरा एक मैसेज मिला है। मैसेज करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है। इसमें 5 करोड़ रुपये का भी ज‍िक्र है। 58 वर्षीय सलमान खान को कई वर्षों से जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने सलमान को Y+ स‍िक्‍योर‍िटी दी है। जबकि NCP नेता की हत्‍या के बाद एक्‍टर की सुरक्षा में एक और घेरा बढ़ा दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को वॉट्सऐप पर एक धमकी भरा मैसेज मिला है। इसमें कहा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई के साथ लंबे वक्त से चल रहे विवाद को निपटाया जा सकता है और इसके लिए सलमान खान से 5 करोड़ रुपये की मांग की गई है। मैसेज भेजने वाले ने खुद को बिश्नोई गैंग का करीबी बताया है। धमकी देते हुए लिखा गया है कि अगर सलमान खान ने पैसे नहीं दिए, तो उनका हश्र बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगा।

मैसेज में लिखा है- इसे हल्‍के में ना लें

वॉट्सऐप पर ट्रैफिक पुलिस को मैसेज मिला है, उसके आख‍िर में ये भी लिखा है कि वो इसे ‘हल्के में’ न लें। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सलमान खान को मिली इस नई धमकी की जांच शुरू हो गई है। क्राइम ब्रांच इसे गंभीरता से ले रही है। मैसेज भेजने वाले को ट्रैक किया जा रहा है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इससे जुड़ी कोई गहरी साज‍िश तो नहीं है।

सलमान की सुरक्षा को लेकर परेशान फैंस

दूसरी ओर, सलमान खान का परिवार उनकी सुरक्षा को लेकर परेशान है। परिवार से जुड़े करीबी सूत्र ने कहा कि बिश्नोई ने सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली है, लेकिन यह एक गहरी साजिश को छिपाने की चाल भी हो सकती है। इंडिया टुडे से बातचीत में अंदरूनी सूत्र ने कहा, “क्या किसी के लिए जेल से काम करना वाकई इतना आसान है? कोई सलमान (salman khan) को डराने के लिए बाबा सिद्दीकी (Baba siddique) पर हमला क्यों करेगा?” इस बारे में सब कुछ बेहद संदिग्ध लगता है।

अरबाज बोले- हम कोश‍िश कर रहे हैं, भाई सुरक्ष‍ित रहें

इस बीच अरबाज खान ने भी सलमान खान की सुरक्षा और बाबा सिद्दीकी की हत्‍या पर चुप्‍पी तोड़ी है। उन्‍होंने कहा, ‘हम ठीक हैं। मैं यह नहीं कहूंगा कि हम बिल्कुल ठीक हैं, क्योंकि परिवार में अभी बहुत कुछ हो रहा है। हर कोई परेशान है। हम वो सब करने की कोशिश कर रहे हैं, जो हम कर सकते हैं। पुलिस, प्रशासन और हम सभी यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सब कुछ योजना के अनुसार हो और सलमान भाई सुरक्षित रहें।

बाबा सिद्दीकी की हत्या से दुखी बॉलीवुड

बाबा सिद्दीकी अपनी सोशलाइट इमेज और भव्य इफ्तार पार्टियों के लिए जाने जाते थे। वो कथित तौर पर कई बॉलीवुड स्टार्स के करीबी थे। उनकी हत्या ने फिल्म इंडस्ट्री को स्तब्ध कर दिया है, जहां उन्हें काफी पसंद किया जाता था और सम्मान दिया जाता था। इस घटना के बाद सलमान खान के चाहने वालों के बीच भी चिंता बढ़ गई है।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button