उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

Up Ghaziabad News: बीएमडब्ल्यू की दो मोटरसाइकिल सहित सात वाहन बरामद, लोनी पुलिस ने दबोचे शातिर चोर

Seven vehicles including two BMW motorcycles recovered, Loni police caught vicious thieves

Up Ghaziabad News: गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र में थाना अंकुर विहार पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में दो कुख्यात चोरों को गिरफ्तार कर चौंकाने वाला खुलासा किया है। पुलिस ने शातिर वाहन चोरों के कब्जे से बीएमडब्ल्यू कंपनी की दो मोटरसाइकिल सहित सात चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की हैं, जिन्हें उन्होंने दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से चुराया था।

चेकिंग अभियान में पकड़े गए चोर:

थाना अंकुर विहार पुलिस ने क्षेत्र में नियमित वाहन चेकिंग अभियान के दौरान जब बीएमडब्ल्यू कंपनी की एक मोटरसाइकिल को रोका और उससे संबंधित दस्तावेज मांगे, तो चोरों की हकीकत सामने आ गई। पूछताछ में पता चला कि ये मोटरसाइकिल चोरी की है, जिसे दिल्ली से उड़ाया गया था। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सनी और विजय नामक दोनों चोरों को गिरफ्तार कर लिया। ये दोनों आरोपी दिल्ली के करावल नगर के निवासी हैं।

आरोपियों की निशानदेही पर बड़ी बरामदगी:

गिरफ्तार चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने सात मोटरसाइकिलें बरामद कीं, जिनमें से दो बीएमडब्ल्यू कंपनी की हैं। पुलिस के अनुसार, ये शातिर चोर दिल्ली के विभिन्न इलाकों से बाइक चुराकर बेचने का संगठित गिरोह चला रहे थे। पुलिस अब उनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है और यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि ये मोटरसाइकिलें आखिर कहां बेची जाती थीं।

अपराधियों का अंत नजदीक:

गाजियाबाद पुलिस की मुस्तैदी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि कानून के हाथ लंबे होते हैं और अपराध की काली दुनिया में छुपे हुए अपराधी चाहे जितना भी बचने की कोशिश करें, वे जल्द ही कानून के शिकंजे में आ ही जाते हैं। पुलिस अब इस गिरोह की जड़ों तक पहुंचने और इनके नेटवर्क का पूरी तरह से भंडाफोड़ करने में जुटी हुई है। गिरफ्तारी से पुलिस की छवि और मजबूत हुई है, जिससे जनता में सुरक्षा का विश्वास और पुख्ता हो गया है।

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Show More

Written By। Praveen Mishra । Ghaziabad Desk

प्रवीण मिश्रा को पत्रकारिता की दुनिया में काफी महारत हासिल मौजूदा समय में वह गाजियाबाद News Watch India को अपनी सेवा दे रहे हैं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button