Sliderचुनावट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरमहाराष्ट्रराजनीतिराज्य-शहर

Maharashtra Election 2024 Live Updates: नासिक की इस सीट से निदर्लय चुनाव लड़ेंगी हेमलता पाटिल पार्टी आलाकमान से क्यों हैं नाराज?

Hemalatha Patil will contest the election independently from this seat in Nashik, why is she angry with the party high command?

Maharashtra Election 2024 Live Updates: विधानसभा की नासिक मध्य सीट महाविकास आघाड़ी में शिवसेना के खाते में जाने से कांग्रेस में नाराजगी की आतिशबाजी फूटने लगी है। कांग्रेस से इच्छुक डॉ. हेमलता पाटिल ने जैसे ही यह रुख अपनाया है कि वे इस सीट से चुनाव लड़ेंगी, ‘नासिक मध्य’ में महाविकास आघाड़ी में बगावत हो गई है। विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा होने के दौरान महायुति और महाविकास आघाड़ी को बगावत का सामना करना पड़ रहा है।

महागठबंधन में भाजपा उम्मीदवार की घोषणा के बाद इस पार्टी को भी बगावत का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़ी बगावत पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में हो रही है। उसके बाद महाविकास आघाड़ी भी बगावत की चपेट में आती दिख रही है। कांग्रेस ‘नासिक मध्य’ विधानसभा क्षेत्र की सीट चाहती थी, डॉ. हेमलता पाटिल ने तैयारी कर ली थी। लेकिन कांग्रेस द्वारा यह सीट शिवसेना के लिए छोड़ दिए जाने के बाद डॉ. पाटिल ने बगावत का बिगुल फूंक दिया है। उन्होंने मीडिया के सामने अपना दृढ़ रुख जाहिर करते हुए कहा कि वह हर हाल में चुनाव लड़ेंगी।

वे नासिक मध्य से कांग्रेस से चुनाव लड़ना चाहती थे। इस सीट पर कांग्रेस का दावा था। लेकिन मिली जानकारी के अनुसार, ऐसा माना जा रहा है कि कांग्रेस ने यह सीट महा विकास अघाड़ी में शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे की पार्टी के लिए छोड़ दी है। कांग्रेस प्रवक्ता हेमलता पाटिल ने कहा, “मैं नासिक मध्य सीट से चुनाव लड़ने पर अड़ी हुई हूं और मैं दोस्ताना मुकाबले या निर्दलीय के तौर पर अपनी उम्मीदवारी बरकरार रखूंगी।”

Chanchal Gole

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button