UP Jhansi News: धसान नदी के रेलवे पुल पर युवक युवती की मिली लाश
Dead bodies of a young man and a woman were found on the railway bridge of Dhasan river
UP Jhansi News: झाँसी मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर धसान नदी पर बने रेल्वे पुल पर युवक युवती लाश मिली हैं। चलती चंबल एक्सप्रेस ट्रेन से कूद कर आत्महत्या करने की आशंका जताई गई। युवक ओर युवती के एक साथ शव मिलने से पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक युवक झांसी के मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र का बताया गया है और युवती की शिनाख्त में पुलिस जुटी है।
बताया गया है कि चंबल एक्सप्रेस ट्रेन जो ग्वालियर से चलकर हावड़ा जा रही थी। ट्रैन के रेल्वे पुल से गुजरने के पश्चात धसान नदी पुल पर रेलवे कर्मचारी चाबी मैन जब पुल पर पहुँचा तो उसे एक युवक की लाश पुल के पिलर में फंसी मिली। तो पुल के दूसरे ओर एक युवती की लाश धसान नदी में उतराती नजर आई। जिसकी कर्मचारी ने स्टेशन प्रबंधक की सूचना दी। कुछ समय तक मामला सीमा विवाद में फंसा रहा। इसके बाद सूचना हरपालपुर पुलिस को दी गई। मामले की जानकारी देते टीआई पुष्पक शर्मा ने बताया कि मृतक युवक का नाम संजीव अहिरवार पिता परशराम अहिरवार जो उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के मउरानीपुर थाना क्षेत्र के झाँकरी गॉव का रहने वाला है। वही युवती की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।