उत्तर प्रदेशराज्य-शहर

Sambhal Temple News: संभल में मिले दफन मंदिर के सबूत, पहले शिवलिंग अब मिली 3 खंडित मूर्तियां

संभल जिले में बिजली चोरी की जांच के दौरान प्राचीन हिंदू मंदिर के अवशेष मिले थे। आज मंदिर के पास कुएं की खुदाई के दौरान एक और खंडित मूर्ति मिली। यह फिलहाल प्रशासन के हाथ में है। अब इसकी जांच की जाएगी।

Sambhal Temple News: उत्तर प्रदेश के संभल में 48 साल से बंद पड़े एक मंदिर के पास कुएं की खुदाई के दौरान एक के बाद एक तीन मूर्तियां मिलीं। मंदिर से 15 से 20 फीट तक की गहराई तक खुदाई की गई है। इस दौरान कुएं में टूटी हुई मूर्तियां मिलीं। ये करीब 7 और 8 इंच लंबी हैं। ये मूर्तियां देवी लक्ष्मी, देवी पार्वती और देवी गणेश की प्रतीत होती हैं। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। मौके पर पुलिस की पर्याप्त मौजूदगी है। संभल के दीपासराय के बगल में खग्गू सराय में स्थित पुराना शिव मंदिर करीब 40 साल से बंद रहने के बाद शनिवार को सरकार ने खोल दिया। मंदिर खुलते ही लोगों और पुलिस के अधिकारियों का हुजूम उमड़ पड़ा। पूजा-अर्चना भी शुरू हो गई। साथ ही प्रशासन ने मंदिर के बिल्कुल पास ही एक कुआं भी खुदवाया, जिसे भर दिया गया। जब 15 फीट तक खोदा गया, तो एक-एक करके मूर्तियां निकलने लगीं।

बता दें कि संभल जिले में बिजली चोरी की जांच के दौरान प्राचीन हिंदू मंदिर के अवशेष मिले थे। आज मंदिर के पास कुएं की खुदाई के दौरान एक और खंडित मूर्ति मिली। यह फिलहाल प्रशासन के हाथ में है। अब इसकी जांच की जाएगी। इन सबके बीच, संभल के एक मुस्लिम बहुल इलाके में बंद पड़े 46 साल पुराने मंदिर की कार्बन-डेटिंग करवाने की योजना पर काम चल रहा है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) को संभल जिला प्रशासन से एक पत्र मिला है जिसमें अनुरोध किया गया है कि भस्म शंकर मंदिर, शिवलिंग और कुएं की कार्बन-डेटिंग करवाई जाए। प्रशासन को उम्मीद है कि इस जांच के ज़रिए मंदिर और उसकी मूर्ति की उम्र का पता चल सकेगा।

स्थानीय लोगों का दावा है सांप्रदायिक हिंसा और हिंदू समुदाय को बेदखल किए जाने के कारण मंदिर 1978 से बंद है। नगर हिंदू महासभा के संरक्षक, 82 वर्षीय विष्णु शंकर रस्तोगी ने दावा किया कि वे जन्म से ही खग्गू सराय में रहते हैं। 1978 में हुए दंगों के बाद हिंदू आबादी को इस क्षेत्र को छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। हमारे कुलगुरु का यह मंदिर अब बंद हो चुका है। यह मंदिर 46 साल तक बंद रहने के बाद सपा सांसद जियाउर रहमान बर्क के घर से 200 मीटर की दूरी पर मिला है। मंदिर के अंदर शिवलिंग, नंदी और हनुमान जी की मूर्ति है। डीएम और एसपी ने फिलहाल यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button