LPG Price Cut: खुशखबरी! सस्ता हुआ LPG गैस सिलेंडर, जानें कितनी हुई कीमत
बजट 2025 के पेश होने से पहले ही सुबह-सुबह सरकारी ऑयल मार्केट कंपनियों ने LPG गैस सिलेंडर के दाम में भारी कटौती की गई है. इंडियन ऑयल कंपनी के दिल्ली आज से गैस सिलेंडर की कीमतों में करीब 7 रुपये तक की कमी हुई है. ऐसे में आइए यहां जानते हैं कि देशभर के विभिन्न राज्यों में गैस सिलेंडर के दाम में क्या बदलाव हुआ है.
LPG Price Cut: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज फाइनेंशियल ईयर 2025-26 का बजट पेश करेंगी। उससे पहले एलपीजी उपभोक्ताओं को सरकार ने राहत दी है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (oil marketing companies) ने 19 किलो वाले LPG सिलेंडर की कीमत में मामूली कटौती की है।
पढ़ें : महाकुंभ से चमकी ‘मोनालिसा’ की किस्मत, बॉलीवुड में एंट्री, इस फिल्म में मिला लीड रोल
संसद में बजट पेश होने से ठीक पहले ऑयल एंड गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियों ने ग्राहकों को राहत देते हुए रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है। ऑयल एंड गैस कंपनियों ने कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर के रेट में 7 रुपये की कटौती की है। 19 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर को कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर माना जाता है। इसका इस्तेमाल होटल और रेस्टोरेंट में होता है। घरेलू इस्तेमाल में इसे नहीं लाया जाता है। दिल्ली में आज से 19 किलो वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 7 रुपये सस्ता होकर 1797 रुपये का हो गया है। घरेलू रसोई गैस की कीमतों में किसी भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है.
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
कहां कितना सस्ता हुआ
इंडियन ऑयल द्वारा जारी रेट के अनुसार, दिल्ली में 1 फरवरी से 19 किलो वाला LPG सिलेंडर 1797 रुपये का हो गया है। जनवरी में कमर्शियल सिलेंडर का रेट दिल्ली में 1804 रुपये का था। कोलकाता में कॉमर्शियल सिलेंडर का रेट अब 1911 रुपये की जगह 1907 रुपये हो गया है। मुंबई में एलपीजी सिलेंडर अब 1749.50 रुपये में मिलेगा। ऑयल एंड गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनियां महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में बदलाव करती हैं।
पढ़ें : मिडिल क्यास की बल्ले बल्ले.. बजट सत्र से पहले PM Modi ने दिया बड़ा संकेत
घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के रेट
14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के रेट यथावत रहेगा। दिल्ली में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये हैं। 5 किलो और 14.2 किलो के सिलेंडर मुख्य रूप से घरेलू उपयोग के लिए हैं और वितरित की जाने वाली कुल गैस सिलेंडर का लगभग 90 फीसदी हिस्सा हैं, जबकि 19 किलो, 47.5 किलो और 425 किलो के जंबो सिलेंडर औद्योगिक और वाणिज्यिक खपत के लिए बेचे जाते हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV