Income Tax Budget 2025: सैलरी 12.75 लाख रुपये से ज्यादा होने पर कितना लगेगा टैक्स?
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 12 लाख रुपये की आय को टैक्स फ्री कर दिया है। अगर इसमें स्टैंडर्ड डिडक्शन भी जोड़ दिया जाए तो यह आंकड़ा 12.75 लाख रुपये हो जाता है। ऐसे में अगर किसी की सैलरी 12.75 है तो उसे कोई टैक्स नहीं देना होगा। अगर किसी करदाता की सैलरी 12.75 से ज्यादा है तो उसे कितना टैक्स देना होगा, आइए समझने की कोशिश करते हैं।
Income Tax Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में ऐलान किया है कि 12 लाख रुपये तक की आय वाले करदाताओं को नई कर व्यवस्था में कोई टैक्स नहीं देना होगा। केंद्रीय मंत्री ने टैक्स स्लैब में भी बदलाव का ऐलान किया। अब नई कर व्यवस्था के तहत 12 लाख रुपये तक की आय पर जीरो इनकम टैक्स लगेगा। इसमें अगर 75,000 रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन भी जोड़ दिया जाए तो कुल राहत 12.75 लाख रुपये होगी। इसका मतलब है कि 12,75,000 रुपये तक की कमाई वाले लोगों को टैक्स नहीं देना होगा। अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जिसकी सैलरी 12.75 लाख रुपये से ज्यादा है, उसे कितना टैक्स देना होगा। आइए आपको पूरा कैलकुलेशन समझाने की कोशिश करते हैं।
पढ़े : बजट से पहले संसद में हंगामा, विपक्ष ने की महाकुंभ हादसे पर चर्चा की मांग
13 लाख रुपए की सैलरी पर कितना टैक्स
अगर आपकी सालाना आय 12.75 लाख रुपए से ज्यादा यानी 13 लाख रुपए है तो आप तुरंत 16 लाख रुपए के टैक्स स्लैब में आ जाएंगे। जिसमें आपको अपनी सैलरी पर 15 फीसदी टैक्स देना होगा। अभी 16 लाख रुपए तक की सालाना आय पर 1.70 लाख रुपए टैक्स लगता था जो अब 1.20 लाख रुपए हो जाएगा।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
20 लाख की आय पर कितना टैक्स
अगर आपकी सालाना सैलरी 20 लाख रुपये है तो आपको इस पर कितना टैक्स देना होगा? सालाना 16 लाख रुपये से ज्यादा कमाने वाले लोग 20 लाख रुपये के स्लैब में आते हैं। सरकार की ओर से जारी टैक्स स्लैब के मुताबिक, फिलहाल 20 लाख रुपये तक की आय पर 20 फीसदी की दर से 2.90 लाख रुपये टैक्स देना होता है। नए ऐलान के बाद यह घटकर 2 लाख रुपये रह जाएगा।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
24 लाख की कमाई पर कितना टैक्स लगता है?
वहीं, देश में कई लोगों की सालाना आय 24 लाख रुपये तक होगी। इसका मतलब है कि 20 लाख रुपये से ज्यादा कमाने वाले लोगों के लिए नया टैक्स स्लैब होगा। जो 24 लाख रुपये तक कमाने वाले लोगों के लिए है। इस स्लैब में आने वाले करदाताओं को 25 फीसदी टैक्स देना होता है। फिलहाल इस टैक्स स्लैब में आने वाले लोग 4.10 लाख रुपये तक टैक्स देते हैं। नए ऐलान के बाद उन्हें 3 लाख रुपये देने होंगे।
पढ़े : वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में किसे क्या दिया, यहां पढ़ें बजट भाषण का एक-एक ऐलान
24 लाख से ज्यादा की सालाना आय पर कितना टैक्स
अगर उन लोगों की बात करें जो सालाना 24 लाख रुपए से ज़्यादा कमाते हैं तो उन्हें कितना टैक्स देना होगा। मान लीजिए कोई व्यक्ति सालाना 50 लाख रुपए कमा रहा है तो उस पर 30 प्रतिशत टैक्स लगेगा। अभी इतनी कमाई करने वाला व्यक्ति 11.90 लाख रुपए टैक्स दे रहा है। लेकिन नए ऐलान के बाद उसे 10.80 लाख रुपए टैक्स देना होगा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV