MSSC Scheme: महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट स्कीम बंद, 1 अप्रैल से नहीं मिलेगा ब्याज
बजट 2023 में केंद्र सरकार ने इस स्कीम की घोषणा की थी. ये पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत स्कीम है. इस बारे में 31 मार्च 2023 को नोटिफिकेशन जारी हुआ था. नोटिफिकेशन के अनुसार ये स्कीम दो साल के लिए मान्य थी. यानी 31 मार्च 2025 के बाद ये स्कीम बंद हो जाएगी और इसमें कोई पैसा नहीं लगाया जा सकेगा.
MSSC Scheme: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को बजट पेश किया। इस दौरान बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई लेकिन बजट 2025 में वित्त मंत्री द्वारा महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट को आगे बढ़ाने के प्रस्ताव नहीं किया गया है।
पढ़ें : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पवित्र संगम में लगाई आस्था की डुबकी,पक्षियों को खिलाया खाना
बजट 2025 में वित्त मंत्री द्वारा महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट को आगे बढ़ाने के प्रस्ताव नहीं किया गया है। बजट 2023 में केंद्र सरकार ने इस स्कीम की घोषणा की थी। ये पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत स्कीम है। इस बारे में 31 मार्च 2023 को नोटिफिकेशन जारी हुआ था। नोटिफिकेशन के अनुसार ये स्कीम दो साल के लिए मान्य थी, यानी 31 मार्च 2025 के बाद ये स्कीम बंद हो जाएगी और इसमें कोई पैसा नहीं लगाया जा सकेगा। ये स्कीम 1 अप्रैल 2025 से यह योजना खत्म होने जा रही है। महिला सम्मान सेविंग्स सर्टिफिकेट में 7.5% का आकर्षक इंटरेस्ट रेट तो ऑफर किया ही जाता है इसके साथ ही बहुत से अन्य फायदे भी ऑफर किये जाते हैं। आइए हम आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी देते हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
महिला सम्मान बचत योजना की डेडलाइन
महिला सम्मान बचत योजना अप्रैल 2023 में शुरू की गई थी और यह सिर्फ दो साल तक चली। आपको बता दें कि इस योजना की समय सीमा सिर्फ 31 मार्च 2025 है। इसका मतलब ये है कि इस योजना में 31 मार्च तक ही आवेदन स्वीकार किये जायेंगे। इसीलिए अगर आप भी इस योजना में इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर रही हैं तो मार्च 2025 से पहले ही आवेदन कर लें।
पढ़ें : पीएम मोदी ने लगा दी मुहर, यें होंगे दिल्ली के नए मुख्यमंत्री
महिला सम्मान बचत का रजिस्ट्रेशन
महिला सम्मान बचत पत्र योजना एक सरकारी योजना है। आसान भाषा में कहें तो योजना में इन्वेस्ट की गई रकम पूरी तरह से सुरक्षित है। अगर आप भी महिला सम्मान बचत योजना में इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर रहे हैं, तो आपको पोस्ट ऑफिस जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा। विभिन्न बैंको की शाखा जाकर भी इस योजना के लिए आवेदन किया जा सकता है। योजना के लिए आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, बैंक की पासबुक और पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट आवश्यक हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
“महिला सम्मान बचत” के लिए कौन-कौन योग्य?
महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र किसी भी महिला या लड़की द्वारा निवेश किया जा सकता है। इस कार्यक्रम के लिए पात्र होने के लिए महिलाओं की एकमात्र शर्त यह है कि वे भारत की नागरिक होनी चाहिए। अभिभावक या माता-पिता चाहें तो अपनी बेटी के नाम पर भी इस योजना के तहत अकाउंट खुलवा सकते हैं। इस योजना में कम से कम 1000 रुपये और अधिकतम 2 लाख रूपए तक इन्वेस्ट किये जा सकते हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV