UMESH KUMAR CONTROVERSY: जेल से अस्पताल पहुंचे पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन, सेहत में सुधार – ब्लड टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार
UMESH KUMAR CONTROVERSY: उत्तराखंड के खानपुर से पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत जेल में बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जेल की बैरक नंबर 9 में तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल के कमरा नंबर 1 में शिफ्ट किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक उनकी सेहत में अब सुधार हो रहा है।
UMESH KUMAR CONTROVERSY : जिला कारागार हरिद्वार में बंद खानपुर के पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जेल प्रशासन के अनुसार, चैंपियन को लूज मोशन (दस्त) और चेस्ट पेन की शिकायत थी, जिसके चलते उन्हें रात में ही जिला अस्पताल लाया गया। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टर उनकी स्वास्थ्य स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।
बैरक नंबर 9 से हॉस्पिटल के कमरा नंबर 1 तक का सफर
प्रणव सिंह चैंपियन को जेल के बैरक नंबर 9 में रखा गया था, जहां उन्होंने तबीयत खराब होने की शिकायत की। उन्हें रात में ही हरिद्वार जिला अस्पताल के कमरा नंबर 1 में शिफ्ट कर दिया गया, जहां डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही है। जानकारी के अनुसार, चैंपियन को दस्त के साथ ब्लड आने की समस्या हो रही थी, जिसके कारण डॉक्टरों ने एहतियातन उन्हें अस्पताल में भर्ती करने का फैसला किया।
पढ़े : महाकुंभ जा रही बोलेरो बस से टकराई, छत्तीसगढ़ के 10 श्रद्धालुओं की मौत, 19 घायल
सेहत में सुधार, डॉक्टर रिपोर्ट का कर रहे इंतजार
हरिद्वार जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. विकास दीप ने बताया कि अस्पताल पहुंचने पर चैंपियन ने सीने में दर्द और लूज मोशन में ब्लड आने की शिकायत की थी। तुरंत उनका ईसीजी किया गया, जो सामान्य आया। इसके बाद उनके ब्लड सैंपल लिए गए और अन्य जांचें की जा रही हैं। डॉक्टरों ने कहा कि चैंपियन की स्थिति अब स्थिर है, लेकिन उनकी सभी रिपोर्ट्स का इंतजार किया जा रहा है। अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा सकता है।
पढ़ें: पुलिस की तर्ज पर वन विभाग में भी सेवा पदक सम्मान देने की तैयारी, जल्द होगी घोषणा
अस्पताल में कड़ी सुरक्षा, पुलिस अलर्ट मोड में
चूंकि प्रणव सिंह चैंपियन एक हाई-प्रोफाइल कैदी हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा को लेकर अस्पताल परिसर में सख्त इंतजाम किए गए हैं। पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई भी अवांछित घटना न हो। हरिद्वार पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि अस्पताल में आने-जाने वालों की सख्ती से जांच की जा रही है और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
फायरिंग विवाद: क्यों जेल में हैं चैंपियन?
गौरतलब है कि करीब दो हफ्ते पहले खानपुर के निर्दलीय विधायक उमेश कुमार के कार्यालय पर फायरिंग की घटना हुई थी। इस मामले में प्रणव सिंह चैंपियन और उनके समर्थकों पर हमला करने का आरोप लगा था। पुलिस ने इस मामले में चैंपियन को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। वहीं, खानपुर विधायक उमेश कुमार को इस मामले में जमानत मिल गई थी।
सोशल मीडिया विवाद से फायरिंग तक पहुंचा मामला
दरअसल, इस पूरे विवाद की शुरुआत सोशल मीडिया पर हुई कहासुनी से हुई थी। चैंपियन और उमेश कुमार के बीच पहले से ही राजनीतिक तनातनी चल रही थी, जो धीरे-धीरे फायरिंग की घटना में तब्दील हो गई। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बन गया था और पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करनी पड़ी थी।
क्या आगे होगा हायर सेंटर में इलाज?
फिलहाल डॉक्टर चैंपियन की सेहत पर नजर बनाए हुए हैं और उनकी जांच रिपोर्ट आने का इंतजार कर रहे हैं। अगर उनकी हालत बिगड़ती है तो उन्हें हायर सेंटर रेफर किया जा सकता है। वहीं, पुलिस प्रशासन भी इस पूरे मामले पर नजर रखे हुए है और अस्पताल के बाहर सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV