Patna Live Encounter: ब्लैक कमांडो ने बिल्डिंग को घेरा, 4 अपराधी अंदर; पटना में लाइव एनकाउंटर
बिहार की राजधानी पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पटना एसटीएफ ने अपराधियों को घेर लिया है। पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र के राम लखन पथ में दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। चार अपराधी एक घर में घुसे हैं।
Patna Live Encounter: बिहार की राजधानी पटना में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। पटना एसटीएफ ने एक घर के अंदर छिपे अपराधियों को घेर लिया है। पटना के कंकड़बाग थाना क्षेत्र में स्थित इस घर में दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है। राम लखन पथ पर स्थित इस घर के अंदर 4 अपराधी छिपे हुए हैं और अंदर से फायरिंग कर रहे हैं। पुलिस ने पूरे घर और इलाके को घेर लिया है। पुलिस के मुताबिक अपराधियों को सरेंडर करने के लिए कहा गया, लेकिन अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
हालात को देखते हुए पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और बदमाशों को एक कमरे में घेर लिया। सूचना मिलते ही पुलिस के तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से एहतियातन इस घर के पास स्थित एक स्कूल में छुट्टी घोषित कर दी है।
पढ़े : टेस्ला की भारत में एंट्री, मस्क ने मानी पीएम मोदी की बात, अब होगी नौकरियों की बौछार
चार थानों की पुलिस पहुंची
पटना एसएसपी अवकाश कुमार के मुताबिक कंकड़बाग थाने के अलावा तीन अन्य थानों से भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया है। पुलिस के मुताबिक अंदर से हो रही फायरिंग को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि बदमाशों की संख्या चार हो सकती है। पुलिस के मुताबिक बदमाश दीवार के पीछे से फायरिंग कर रहे हैं। वहीं पुलिस की टीमें भी अपना बचाव करते हुए बदमाशों के करीब पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
एसटीएफ कमांडो पहुंचे
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक एसटीएफ ने अपने विशेष कमांडो दस्ते को भी मौके पर बुला लिया है। इस कमांडो दस्ते ने इस मकान को घेरना शुरू कर दिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक चार मंजिला इस मकान में ग्राउंड फ्लोर पर दुकानें हैं। दूसरी और तीसरी मंजिल पर लोग रहते हैं। पुलिस ने फिलहाल इस मकान में रहने वाले लोगों को बाहर निकाल लिया है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
उपेंद्र सिंह का मकान
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जिस घर में अपराधी घुसे हैं, वह उपेंद्र सिंह नामक व्यक्ति का है। पुलिस के अनुसार, चारों अपराधी डकैती के इरादे से इस घर में घुसे थे, लेकिन समय रहते लोग सतर्क हो गए और इन अपराधियों को घर के अंदर ही घेर लिया गया।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV