ट्रेंडिंगन्यूज़सेहतनामा

Corona Virus Update: कोरोना के आंकड़ो में लगातार इजाफा जारी, जानें क्या है ताजा अपडेट?

नई दिल्ली: देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामले तेजी से बढ़े हैं. इस दौरान 20,557 नए मामले सामने आए हैं, जोकि मंगलवार की अपेक्षा 32.4 फीसदी ज्यादा हैं और 40 संक्रमितों की मौत हुई है. अब देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या चार करोड़ 38 लाख तीन हजार 619 पहुंच गई है. 

बीते 24 घंटे में देशभर से 18,517 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. जिसके बाद अब तक कुल 4,31,32,140 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. भारत में इस समय एक लाख 43 हजार 91 एक्टिव केस हैं. बीते 24 घंटों में एक्टिव केसों की संख्या में 563 की कमी आई है.

देश के जिन राज्यों में सबसे ज्यादा केस सामने आए हैं, उनमें महाराष्ट्र सबसे ऊपर है. यहां मंगलवार को 2,279 कोरोना संक्रमित मिले हैं. उसके बाद पश्चिम में 2,243 मामले, तमिलनाडु में 2,142 मामले, पंजाब में 1,941 मामले और केरल में 1,857 मामले मिले हैं. देश के केवल पांच राज्यों में कोरोना 50.89 फीसदी केस मिले हैं, उनमें से सिर्फ महाराष्ट्र में 11.09 फीसदी मामले हैं. देश में कोरोना से रिकवरी 98.47 फीसदी पर बरकरार है. 

ये भी पढ़ें- आज का राशिफल: जानिए कैसा रहेगा आपका दिन, किन राशिवालों के लिए आज का दिन रहेगा शुभ?

इसके अलावा अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो बीते 24 घंटे में कुल 26 लाख 4 हजार 797 वैक्सीन की डोज दी गईं, जिसके बाद अब तक वैक्सीनेशन का आंकड़ा दो करोड़ 61 लाख 24 हजार 684 पहुंच गया है. वहीं देश में 4 लाख 98 हजार 34 सैंपल का कोरोना टेस्ट किया गया है.

संक्रमण बढ़ने की वजह ओमिक्रॉन के दो सब वैरिएंट्स BA.4 और BA.5 हैं. 65% संक्रमितों में यही सब वैरिएंट मिल रहे हैं. दक्षिण ऑस्ट्रेलिया में 80 से ज्यादा एम्बुलेंस कर्मियों को कोरोना हो गया है, जिससे एंबुलेंस सेवा चरमरा गई है. इससे दुर्घटनाओं के शिकार लोगों की जान जोखिम में पड़ रही है. गंभीर हालात में अस्पतालों में बेड कम पड़ रहे हैं.

दिल्ली में 585 नए केस मिले और 2 मरीजों की मौत हो गई. उत्तर प्रदेश में 387 केस मिले और एक भी मरीज की मौत नहीं हुई. महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले लोगों की चिंता बढ़ा रहे हैं. बीते दिन 2,279 नए मामले सामने आए और 6 मरीजों की मौत हो गई. यहां पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.42% हो गया है.

पश्चिम बंगाल में भी कोरोना का कहर बढ़ रहा है. मंगलवार को यहां 2,243 नए मरीज मिले जबकि 6 मरीजों की मौत हो गई. राज्य में पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 16.90% हो गया है. अमेरिका में ही 7.09 लाख केस मिले. मैक्सिको, कनाडा, ग्वाटेमाला में 63% बढ़ गए. एशिया में एक बार फिर केस में उछाल आ गया है. जापान, दक्षिण कोरिया में तो एक हफ्ते में मामले दोगुने हो गए हैं. भारत में 8%, तो मलेशिया में 23%, हॉन्गकॉन्ग में 20% केस बढ़े हैं. यूरोप में केस और मौतें घटने लगी हैं. हालांकि फ्रांस और इटली में मौतों की संख्या बढ़ रही है. एक हफ्ते में यूरोप में 25.65 लाख केस मिले.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button