Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में आज कैग रिपोर्ट पर चर्चा, डिप्टी स्पीकर का चुनाव, हंगामेदार रहेगा सत्र
दिल्ली विधानसभा में आज पिछली आम आदमी पार्टी सरकार के दौरान हुए शराब घोटाले से जुड़ी कैग रिपोर्ट पर चर्चा होगी। इस रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में यह रिपोर्ट पेश की।
Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में आज CAG रिपोर्ट पर चर्चा होगी। इसके अलावा आज डिप्टी स्पीकर का चुनाव भी होगा। कुल मिलाकर आज दिल्ली विधानसभा में हंगामे के आसार हैं। दरअसल, सत्र के दूसरे दिन यानी 25 जनवरी को दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल की शराब नीति पर CAG रिपोर्ट पेश की गई। दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने यह रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासे किए गए।
रिपोर्ट में कहा गया है कि शराब नीति में बदलाव की वजह से दिल्ली सरकार को 2002 करोड़ रुपए का घाटा हुआ है। यह घाटा दिल्ली सरकार के कई गलत फैसलों की वजह से हुआ। यह घाटा आबकारी विभाग की नीतियों की वजह से हुआ। क्षेत्रीय लाइसेंस जारी करने में ढिलाई बरती गई, जिसकी वजह से 940 करोड़ रुपए का घाटा हुआ। री-टेंडर प्रक्रिया की वजह से 890 करोड़ रुपए का घाटा हुआ।
पढ़े : शराब नीति से दिल्ली को 2000 करोड़ रुपये का नुकसान, विधानसभा में कैग की रिपोर्ट
कैग रिपोर्ट में कई अनियमितताएं गिनाई
रिपोर्ट में कई अनियमितताओं का उल्लेख किया गया है। कहा गया है कि 71 प्रतिशत आपूर्ति तीन थोक विक्रेताओं के हाथों में थी। आयोग को ढाई गुना बढ़ा दिया गया। यानी इसे 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत कर दिया गया। सिक्योरिटी डिपॉजिट ठीक से नहीं लिया गया, जिसके चलते 27 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। इसके अलावा कई अन्य खामियों का भी जिक्र किया गया।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
मोहन सिंह बिष्ट का डिप्टी स्पीकर बनना निश्चित है!
दिल्ली विधानसभा में आज डिप्टी स्पीकर के चयन के लिए प्रस्ताव पेश किया जाएगा। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मुस्तफाबाद से बीजेपी विधायक मोहन सिंह बिष्ट के नाम का प्रस्ताव रखेंगी। इस प्रस्ताव का समर्थन मनजिंदर सिरसा, अनिल शर्मा और गजेंद्र यादव करेंगे। मोहन सिंह बिष्ट छह बार से विधायक हैं। बिष्ट का डिप्टी स्पीकर बनना लगभग तय है।
डिप्टी स्पीकर पद के लिए कोई दूसरा दावेदार नहीं है। सोमवार को विजेंद्र गुप्ता स्पीकर चुने गए। तभी से डिप्टी स्पीकर को लेकर कयास लगाए जा रहे थे। बिष्ट दिल्ली विधानसभा में सबसे वरिष्ठ विधायक हैं। वे 1998 में करावल नगर से पहली बार विधायक बने थे। इस बार पार्टी ने उनकी सीट बदल दी। उन्हें मुस्तफाबाद से उम्मीदवार बनाया गया।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
भाजपा ने तानाशाही की हदें पार कर दी हैं- आतिशी
विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधा है। दिल्ली की पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी के लोगों ने सत्ता में आने के बाद तानाशाही की हदें पार कर दी हैं। आम आदमी पार्टी के विधायकों को ‘जय भीम’ के नारे लगाने पर तीन दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया और आज आप विधायकों को विधानसभा परिसर में घुसने भी नहीं दिया जा रहा है। दिल्ली विधानसभा के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ कि चुने हुए विधायकों को विधानसभा परिसर में घुसने नहीं दिया जा रहा हो।
विधानसभा में भगत सिंह और अंबेडकर की तस्वीरों को लेकर हंगामे के चलते विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता ने आतिशी समेत 21 आम आदमी पार्टी के विधायकों को तीन दिन के लिए निलंबित कर दिया। साथ ही विधानसभा सत्र को दो दिन और बढ़ा दिया गया यानी दिल्ली विधानसभा का सत्र अब 1 मार्च तक चलेगा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV