Live Updateचटपटीट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरबॉलीवुडमनोरंजनराज्य-शहरहाल ही में

India’s Got Latent row: रणवीर अल्लाहबादिया की मुश्किलें नहीं हुई कम, अपूर्वा मुखीजा के साथ NCW के समक्ष हुए पेश

अपने 'बीयरबाइसेप्स' चैनल के लिए यूट्यूब पर लोकप्रिय रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना के अब डिलीट हो चुके यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर माता-पिता और सेक्स के बारे में अपनी टिप्पणी को लेकर बड़े विवाद में फंस गए। अल्लाहबादिया की टिप्पणी ने नेटिज़ेंस और सार्वजनिक हस्तियों से कड़ी प्रतिक्रिया प्राप्त की।

India’s Got Latent row: पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencers) अपूर्वा मुखीजा गुरुवार को कॉमेडियन समय रैना के शो “इंडियाज गॉट लैटेंट” पर विवाद के सिलसिले में राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) के समक्ष पेश हुए, सूत्रों के मुताबिक, इन दोनों के अलावा, शो के निर्माता – सौरभ बोथरा और तुषार पुजारी – और कॉमेडियन जसप्रीत सिंह और यूट्यूबर आशीष चंचलानी के वकील भी पैनल के समक्ष पेश हुए। आयोग ने अल्लाहबादिया, मखीजा, रैना, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी द्वारा शो में की गई अश्लील और आपत्तिजनक टिप्पणियों को गंभीरता से लिया था और उन्हें, साथ ही पुजारी और बोथरा को भी तलब किया था। इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद

पढ़ें : सलमान खान और रश्मिका मंदाना की केमिस्ट्री ने जीता दिल, ‘सिकंदर’ का पहला गाना ‘जोहरा जबीं’ हुआ रिलीज़!

अपने ‘बीयरबाइसेप्स’ चैनल के लिए यूट्यूब पर लोकप्रिय रणवीर अल्लाहबादिया, कॉमेडियन समय रैना के अब डिलीट हो चुके यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ पर माता-पिता और सेक्स के बारे में अपनी टिप्पणी को लेकर बड़े विवाद में फंस गए। अल्लाहबादिया की टिप्पणी ने नेटिज़ेंस और सार्वजनिक हस्तियों से कड़ी प्रतिक्रिया प्राप्त की।10 फरवरी को, रणवीर अल्लाहबादिया ने मजाक करते समय अपनी “विवेक की कमी” को स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से माफ़ी मांगी।

समय रैना ने अपने यूट्यूब चैनल से अपने शो के सभी एपिसोड भी हटा दिए और कहा कि हाल की घटनाएं “उनके लिए संभालने के लिए थोड़ी बहुत ज़्यादा हैं” जबकि उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि वे जाँच एजेंसियों के साथ सहयोग करेंगे। इस सप्ताह की शुरुआत में, सुप्रीम कोर्ट ने रणवीर अल्लाहबादिया को सोशल मीडिया पर अपने पॉडकास्ट और शो अपलोड करना फिर से शुरू करने की अनुमति दी। लेकिन कोर्ट ने उन्हें एक अंडरटेकिंग जमा करने का आदेश दिया कि उनका पॉडकास्ट ‘द रणवीर शो’ ‘नैतिकता और शालीनता’ बनाए रखेगा और सभी उम्र के लोगों के लिए उपयुक्त होगा।

Also Read: नीता अंबानी और राधिका मर्चेंट के साड़ी लुक ने लूटी महफिल, वनतारा इनॉगरेशन में पारंपरिक अवतार में दिखीं अंबानी लेडीज

न्यायमूर्ति सूर्यकांत और न्यायमूर्ति एन कोटिश्वर सिंह की पीठ ने अल्लाहबादिया की इस दलील पर गौर किया कि पॉडकास्ट उनकी आजीविका का एकमात्र स्रोत है और उनके द्वारा नियोजित लगभग 280 लोग इस शो पर निर्भर हैं।

Read more news like this on Newswatchindia.com

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written by। Khushi Singh।Entertainment Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button