Vinesh Phogat Pregnancy: विनेश फोगाट के घर में गूंजेगी किलकारी, शादी के 7 साल बाद बनेगी मां…
भारतीय पहलवान और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक खुशखबरी शेयर की। उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया। 31 वर्षीय विनेश ने पति सोमवीर राठी के साथ मिलकर यह खुशी का पल फैंस के साथ साझा किया। पोस्ट में दोनों ने लिखा, “नए अध्याय के साथ जारी रहेगी हमारी प्रेम कहानी।”
Vinesh Phogat Pregnancy: पूर्व रेसलर और कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने अपने फैंस के साथ एक ऐसी खुशखबरी शेयर की। विनेश शादी के 7 साल बाद मां बनने वाली हैं।
भारत की पूर्व रेसलर और congress विधायक विनेश फोगाट (vinesh phogat) ने अपने फैंस के साथ एक ऐसी खुशखबरी शेयर की जिसका उनके फैंस को लंबे अरसे से इंतजार था। सोमवीर राठी से शादी के 7 साल बाद विनेश फोगाट पहली बार मां बनने जा रही हैं।
साल 2024 में विनेश फोगाट के साथ पेरिस ओलंपिक में वो हुआ जिससे हार मानकर उन्होंने कुश्ती से संन्यास ले लिया। विनेश कुश्ती के 55 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल मुकाबले से कुछ समय पहले ही अयोग्य करार दी गईं। ओलंपिक पैनल ने कहा कि वो 100 ग्राम ओवरवेट हैं जिसके चलते वो गोल्ड मेडल से चूक गईं।
सोशल मीडिया पर विनेश और सोमवीर ने शेयर की गुड न्यूज
आपको बता दें कि अब वही विनेश फोगाट अपने जीवन की अगली पारी शुरु करने जा रही हैं। विनेश और सोमवीर राठी ने 2018 में शादी की थी। विनेश और सोमवीर ने इंस्टाग्राम पर तस्वीर और गुड न्यूज शेयर करते हुए लिखा कि हमारी लवस्टोरी अब एक नया अध्याय शुरू करने जा रही है। इसके बाद उन्होंने एक बच्चे के पैर का इमोजी और दिल वाला इमोजी शेयर किया। विनेश की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई है। लोग उन्हें भर-भर कर बधाई दे रहे हैं।
3 महीने की प्रेग्नेंट हैं विनेश
विनेश फोगाट फिलहाल तीन महीने की प्रेग्नेंट हैं और उनके परिवार में इस सम खुशी का माहौल है। विनेश के ससुर राजपाल राठी ने भी इस बात की पुष्टि की और बताया कि पूरे परिवार में इस खुशखबरी को लेकर जश्न का माहौल है। विनेश ने कुछ समय पहले कुश्ती से संन्यास लेते हुए कहा था कि अब वह अपने परिवार को प्राथमिकता देना चाहती हैं और अब उनका यह सपना पूरा होने जा रहा है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
विनेश और सोमवीर की लवस्टोरी
विनेश और सोमवीर राठी की शादी 14 दिसंबर 2018 को हुई थी। विनेश के पति सोमवीर भी एक पहलवान हैं और रेलवे में नौकरी करते हैं। दोनों की प्रेम कहानी कुश्ती के अखाड़े से शुरू हुई और शादी तक पहुंच गई। खेल के मैदान में साथी रहने के बाद, दोनों ने हमेशा एक-दूसरे का साथ निभाया और अब उनकी जिंदगी में एक नया चैप्टर शुरू होने वाला है।
विनेश फोगाट की राजनीति में एंट्री
पेरिस ओलंपिक 2024 से विनेश फोगाट को डिसक्वालीफाई कर दिया गया था क्योंकि फाइनल मैच से ठीक पहले उनका वजन तय लिमिट से 100 ग्राम कम पाया गया था। भारत लौटने के बाद उन्होंने कुश्ती छोड़ने का फैसला कर सबको चौंका दिया था। इसके बाद विनेश राजनीति में उतरी। उन्होंने कांग्रेस पार्टी जॉइन की और 2024 हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना सीट से जीत हासिल की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कैप्टन योगेश बैरागी को कड़े मुकाबले में 6005 वोटों से मात दी थी।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV