Live UpdateTo The Pointट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहरहाल ही में

Anuj Chaudhary Statements: ‘जुम्मा साल में 52 बार आता है और होली एक बार’, अगर रंगों से दिक्कत हो तो…

अनुज चौधरी ने कहा, "जो लोग होली पर रंगों से आपत्ति करते हैं उन्हें घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए, जुम्मा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में केवल एक बार आती है।" इस बीच शांति समिति की बैठक में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए

Anuj Chaudhary Statements On holi: रमज़ान, ईद और होली जैसे त्योहारों की पृष्ठभूमि में, विभिन्न स्थानों पर कानून और व्यवस्था की समस्या से बचने के लिए पुलिस द्वारा नागरिकों को सख्त निर्देश दिए जाते हैं। वहीं, उत्तर प्रदेश के संभल में भी पुलिस ने नागरिकों को कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के संभल जिले में होली के मौके पर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सीओ अनुज चौधरी ने सख्त निर्देश दिये. हालांकि इस बार अनुज चौधरी का एक बयान खूब चर्चा में है.

पढ़े ताजा अपडेटNewswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

अनुज चौधरी ने कहा, “जो लोग होली पर रंगों से आपत्ति करते हैं उन्हें घर से बाहर नहीं निकलना चाहिए, जुम्मा साल में 52 बार आता है, जबकि होली साल में केवल एक बार आती है।” इस बीच शांति समिति की बैठक में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए. इस मौके पर अनुज चौधरी ने सख्त शब्दों में निर्देश दिये और कानून व्यवस्था की समस्या उत्पन्न न हो इसका ध्यान रखने की अपील की. अनुज चौधरी ने यह भी कहा कि अगर आप अपने धर्म का सम्मान करते हैं तो दूसरे धर्म के लोगों के धर्म का भी सम्मान करें. इस संबंध में खबर एनडीटीवी ने दी है.

पढ़ें : महाकुंभ में आतंकी हमले की बड़ी साजिश नाकाम, यूपी पुलिस ने बब्बर खालसा के आतंकी को पकड़ा

सीओ अनुज चौधरी ने आख़िर क्या कहा?

“जुम्मा साल में 52 बार आता है, होली साल में केवल एक बार। अगर मुस्लिम समुदाय के लोगों को लगता है कि होली के रंग से आपका धर्म खराब हो जाएगा तो उस दिन बाहर न निकलें. होली पर खुराफात करते पाए गए किसी भी व्यक्ति को कोई इनाम नहीं दिया जाएगा। हम संभल में शांति व्यवस्था भंग नहीं होने देंगे। होली के दिन लोग बाहर जाएं तो उनका मन इतना बड़ा होना चाहिए कि सभी एक जैसे हों। जिस तरह मुस्लिम समुदाय साल भर ईद का इंतजार करता है, उसी तरह हिंदू समुदाय भी होली का इंतजार करता है। होली रंग लगाकर और मिठाइयाँ खाकर मनाई जाती है और ईद के दौरान लोग सेवई बनाते हैं और एक-दूसरे के यहाँ जाते हैं। इसलिए सभी को एक-दूसरे का सम्मान करना चाहिए”, अनुज चौधरी ने कहा।

इस बीच अनुज चौधरी अपने बयानों और काम को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. अब भी अनुज चौधरी अपने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं. अनुज चौधरी अपनी कार्यशैली से सुर्खियों में आए थे. हालांकि, अब अनुज चौधरी एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. साथ ही उनके बयान पर राजनीति गरमाने की भी संभावना है.

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written by ।Pramod Sharma। EDITORIAL DESK

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button