उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Couple and child found dead: काशी रेलवे स्टेशन कालोनी में पति-पत्नी और ढाई वर्षीय बच्चा मृत मिले

राजीव रंजन पटेल को आवाज देने पर कोई हलचल नहीं हुई।संतोष कुमार सहानी ने बताया कि करीब जाकर देखा । राजीव रंजन पटेल (32) और पत्नी अनुपमा (29) अचेत मिले। अनुपमा का हाथ ढाई वर्षीय बेटे हर्ष का मुँह दबाये हुए था। इस पर संतोष ने तुरंत अपने अधिकारियों को सूचना दी।

वाराणसी। आदमपुर थानाक्षेत्र के काशी स्टेशन रेलवे स्टेशन कालोनी में पति-पत्नी और ढाई वर्षीय बच्चे की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक रेलवे के सिग्नल विभाग में ESM था। सभी की लाश रेलवे क्वार्टर नंबर 29 बी में मिली है।


जीआरपी काशी स्टेशन की सूचना पर मौके पर कमिश्नरेट पुलिस पहुंची है।कमिश्नरेट पुलिस जांच में जुट गयी है। फिलहाल अभी मौत का कारण पता नहीं चला है। पुलिस किसी को अंदर नहीं जाने दे रही है। मौके पर एडिशनल डीसीपी राजेश कुमार पांडेय मौजूद हैं और फारेंसिक टीम को बुलाया गया है।


नए साल की पहली किरन के साथ शहर बनारस में तीन लाशें मिलने से सनसनी फैल गयी। आदमपुर थानाक्षेत्र के काशी रेलवे स्टेशन के रेलवे कालोनी में रहने वाले सिग्नल विभाग के ESM राजीव रंजन पटेल के घर रविवार की सुबह 8 बजे हेल्पर संतोष कुमार सहानी पहुंचे थे।

यह भी पढेंःCM Dhami met Rishabh Pant: मुख्यमंत्री धामी ऋषभ पंत का हालचाल जानने मैक्स अस्पताल पहुंचे


संतोष ने बताया कि वो आईपी रूम की चाभी लेने पहुंचा था। घर का दरवाजा कई बार थपथपाने पर भी दरवाजा नहीं खुला। तेजी से दरवाजा खटखटाया तो वह आने आप खुल गया। आवाज दी तो कोई नहीं उठा। फिर मैं कमरे में पहुंचा तो वहां मच्छरदानी में राजीव रंजन पटेल,उनकी पत्नी अनुपमा और ढाई वर्षीय बेटा हर्ष थे।


राजीव रंजन पटेल को आवाज देने पर कोई हलचल नहीं हुई।संतोष कुमार सहानी ने बताया कि करीब जाकर देखा । राजीव रंजन पटेल (32) और पत्नी अनुपमा (29) अचेत मिले। अनुपमा का हाथ ढाई वर्षीय बेटे हर्ष का मुँह दबाये हुए था। इस पर संतोष ने तुरंत अपने अधिकारियों को सूचना दी।


मौके पर पहुंचे एडिशनल डीसीपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि मृतक नालंदा बिहार के रहने वाले हैं। मौत किन परिस्थितियों में हुई इसकी जांच की जा रही है। मौके पर फारेंसिक टीम बुलाई गयी है। सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button