उत्तराखंडट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

CM Dhami met Rishabh Pant: मुख्यमंत्री धामी ऋषभ पंत का हालचाल जानने मैक्स अस्पताल पहुंचे

ऋषभ पंत का हालचाल पूछने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया से बातचीत की। उन्होने कहा कि क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार के दुर्घटना का कारण सड़क के गड्डे होना बताया गया था। इस पर रुड़की में सड़क के गड्डे भरवाने का काम शुरु कर दिया गया है। मुख्यमंत्री हरियाणा रोडवेज बस के चालक सुशील कुमार व परिचालक परमजीत सिंह की प्रशंसा की।

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रविवार को मैक्स अस्पताल पहुंचे। वहां उन्होने घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत(CM Dhami met Rishabh Pant )के स्वास्थ्य के बारे में जाना व उनसे हालचाल पूछा। धामी ने उनका इलाज कर रहे चिकित्सकों से बात की। ऋषभ पंत की हालत में सुधार हो रहा है। उन्होने कहा कि यदि प्लास्टिक सर्जरी की जरुरत हुई, तो उन्हें दिल्ली भेजा जा सकता है।


ऋषभ पंत का हालचाल पूछने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया से बातचीत की। उन्होने कहा कि क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार के दुर्घटना का कारण सड़क के गड्डे होना बताया गया था। इस पर रुड़की में सड़क के गड्डे भरवाने का काम शुरु कर दिया गया है। मुख्यमंत्री हरियाणा रोडवेज बस के चालक सुशील कुमार व परिचालक परमजीत सिंह की प्रशंसा की।

यह भी पढेंः Ambedkar’s statue damaged: असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब की मूर्ति को किया खंडित, दलितों में आक्रोश


धामी ने कहा कि सुशील व परमजीत ने समय पर दुर्घटना में घायल ऋषभ पंत को अस्पताल पहुंचाने में मदद की। इसके लिए हरियाणा रोडवेज बस के चालक सुशील कुमार व परिचालक परमजीत सिंह को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।
बता दें कि 30 दिसंबर को सुबह करीब साढे पांच बजे रुड़की के नारसन में क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार डिवाइडर से टकरा गयी थी। इस हादसे में कार में आग लग गयी थी और पूरी तरह से जलकर नष्ट हो गयी। दुर्घटना में घायल ऋषभ पंत का इलाज मैक्स अस्पताल में हो रहा है।
शनिवार को क्रिकेटर का हालचाल जानने सिने कलाकार अनुपम खेर व अनिल कूपर भी देहरादून पहुंचे थे। दोनो मैक्स अस्पताल जाकर ऋषभ पंत में मिले थे। इससे पहले दिल्ली क्रिकेट एसोशिसन के अध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा भी ऋषभ का हाल जाने देहरादून आये थे।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button