Udit Narayan kiss video: किस विवाद में कुमार शानू की पूर्व पत्नी ने दिया उदित नारायण का साथ!, ‘यदि आप थल्ली में लड्डू की व्यवस्था करते हैं’
बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण हाल ही में अपने किसिंग स्कैंडल को लेकर सुर्खियों में हैं। एक इवेंट में उन्होंने अचानक एक महिला फैन को किस कर लिया, वो भी होठों पर। ये वीडियो तूफ़ान की तरह वायरल हो गया
Udit Narayan kiss photo: बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण हाल ही में अपने किसिंग स्कैंडल को लेकर सुर्खियों में हैं। एक इवेंट में उन्होंने अचानक एक महिला फैन को किस कर लिया, वो भी होठों पर। ये वीडियो तूफ़ान की तरह वायरल हो गया. जिसे देखकर कई लोगों ने उनकी आलोचना की और मामले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. उदित नारायण को लेकर कई बॉलीवुड सितारों ने भी खुलकर बात की. इस बार इस ‘किस’ विवाद पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कुनिका सदानंदा ने भी अपनी राय रखी. और हैरान करने वाली बात तो ये है कि वो इसके लिए सिंगर को नहीं बल्कि महिला को दोषी ठहरा रहे हैं.
पढ़े पूरी खबर: सोने की कढ़ाई वाली मेहंदी साड़ी में रश्मिका मंदाना सादगी और सुंदरता ने लूटा फैंस का दिल, देखें फोटों
उदित जी ने चूमा, क्या हुआ?
कुनिका सदानंद ने हाल ही में हिंदी रश को इंटरव्यू दिया। इस इंटरव्यू में जब कुनिका से उदित नारायण के लिप लॉक विवाद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘उदित नारायण जी ने किस किया, क्या हुआ, लेकिन गलत जगह पर। गाल पर करते तो अच्छा होता, लेकिन ऐसे…।’ इसके बाद कुनिका ने उदित की ओर से कहा, ‘मैं किसी को दोष नहीं दे रही हूं। वह महिला आगे आई। यहां हर कोई केवल पुरुषों को ही दोष क्यों दे रहा है? अब अगर आपकी थाली में लड्डू परोसा जाए तो क्या आप नहीं खाएंगे? ये सही नहीं है। वह उदित नारायण हैं, इसलिए उन्हें चूमने का दोष देना उचित नहीं है?’
‘अब महिलाएं मेरी आलोचना करेंगी’
कुनिका ने आगे कहा, ‘भाई पहली बात तो ये है कि एक कलाकार स्टेज शो करते वक्त अलग मूड में होता है. यह बिल्कुल अलग एहसास है. आप बहुत उत्साहित हैं, लोग आपकी प्रशंसा कर रहे हैं. वे अक्सर कुछ न कुछ गलत कर बैठते हैं. कभी-कभी वह ऐसा डांस स्टेप करता है जो उसने पहले कभी नहीं किया है, लोग बहुत सी चीजें करते हैं!’ वहीं, आलोचना किए जाने पर कुनिका कहती हैं, ‘अब कई महिलाएं मेरी आलोचना करेंगी, चाहे वे कुछ भी सोचें, लेकिन आपको खुद को भी दोष देना चाहिए, केवल पुरुषों को ही दोष क्यों दें?’
यह भी पढ़े: शादी से ठीक पहले विजय वर्मा-तमन्ना भाटिया का ब्रेकअप.. सामनें आई चौंकाने वाली वजह!
के कुनिका सदानंद
कुछ दिनों पहले इस बॉलीवुड एक्ट्रेस ने प्रतिष्ठित संगीतकार कुमार शानू के साथ अपने पांच साल लंबे रोमांटिक रिश्ते के बारे में बात करके सभी को चौंका दिया था. यह ज्ञात है कि कुमार शानू कुनिका के साथ रहते थे जब वह अपनी पहली पत्नी के साथ वैवाहिक संबंध में थे। कुनिका एक अभिनेत्री होने के अलावा एक वकील, गायिका, निर्माता, सामाजिक कार्यकर्ता और उद्यमी हैं। उन्होंने फिल्म ‘हम साथ-साथ हैं’ में रीमा लागू की दोस्त ‘शांति’ के किरदार से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। 25 साल के अपने अभिनय करियर में उन्होंने 110 फिल्मों में अभिनय किया, जिनमें ज्यादातर नकारात्मक भूमिकाएं थीं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV