Gulmarg Fashion Show: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा, गुलमर्ग में फैशन शो के मुद्दे पर मचा बवाल
जम्मू-कश्मीर के गुलर्मग में आयोजित एक फैशन शो को लेकर जमकर बवाल हो रहा है। आरोप लग रहे हैं कि रमजान के पाक महीने में कोई ऐसा शो कैसे आयोजित कर सकता है। यहां तक कहा गया है कि अब इस मामले की जांच की जाएगी, 24 घंटे के अंदर में रिपोर्ट दी जाएगी।
Gulmarg Fashion Show: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित एक फैशन शो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। अब इसकी गूंज संसद में भी सुनाई दी है।
जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित एक फैशन शो को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। मॉडल्स के सेमी न्यूड कपड़ों में वॉक करने की खूब आलोचना हो रही है। यहां तक की शो के दौरान अश्लीलता फैलाने का आरोप भी लगा है। अब इसकी गूंज संसद में भी सुनाई दी है।
गुलमर्ग फैशन शो का मामला जम्मू कश्मीर विधानसभा (Jammu and Kashmir Assembly) में उठा। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (Chief Minister Omar Abdullah) ने इसे उठाते हुए कहा, ‘गुलमर्ग में 7 मार्च को एक फैशन शो का आयोजन किया गया था। उस फैशन शो से कुछ ऐसी बातें सामने आई है जिससे लोगों के जज्बातों को ठेस पहुंची है, जो गलत नहीं है। जाहिर सी बात है कि जिन लोगों ने फैशन शो का आयोजन किया, उन्होंने सरकारी बुनियादी ढांचा इस्तेमाल नहीं किया।’
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
रमजान के पाक महीने में शो नहीं होना चाहिए था- CM
विधानसभा में बोलते हुए सीएम उमर ने आगे कहा कि ‘उन्होंने (आयोजकों) लोगों के जज्बातों के बारे में नहीं सोचा। उन्होंने यह भी नहीं सोचा कि यह फैशन शो कहां और किस समय कर रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि रमजान के पाक महीने में यह शो नहीं होना चाहिए था। इससे लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।’
पढ़ें : भगोड़े ललित मोदी को बड़ा झटका, वानुअतु की नागरिकता रद्द, वहां के पीएम ने दिया आदेश
CM अब्दुल्ला ने दिए जांच के आदेश
इससे पहले गुलमर्ग में आयोजित फैशन शो पर विवाद तूल पकड़ने के बाद CM उमर अब्दुल्ला ने इस पर कड़ा रूख अपनाते हुए जांच के आदेश दे दिए और 24 घंटे में रिपोर्ट भी मांग ली है। जम्मू कश्मीर के सीएम उमर ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मेरा कार्यालय स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में है और मैंने अगले 24 घंटों के भीतर रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है। इस रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।’
अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी- मीरवाइज उमर फारूक
वहीं इस मुद्दे पर कश्मीर के मीरवाइज उमर फारूक ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के नाम पर अश्लीलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर लिखा- ‘यह बेहद शर्मनाक है! रमजान के पवित्र महीने में गुलमर्ग में एक अश्लील फैशन शो (fashion show) आयोजित किया गया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो वायरल (video viral) हुए हैं। इससे लोगों में नाराजगी है। सूफी संत संस्कृति और लोगों के गहरे धार्मिक दृष्टिकोण के लिए जानी जाने वाली घाटी में इसे कैसे बर्दाश्त किया जा सकता है?’
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV