Ayushman Yojana: दिल्लीवालों अब इंतजार खत्म! कल से लागू होगी आयुष्मान योजना ,इन लोगों को मिलेगा लाभ!
दिल्लीवालों का इंतजार खत्म होने जा रहा है। कल यानी शनिवार से दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना लागू हो सकती है। दिल्ली सरकार ने इसकी तैयारी कर ली है। जानकारी के मुताबिक पहले चरण में एक लाख लोगों का दिल्ली में आयुष्मान कार्ड बनेगा। इसके बाद तेजी से इस योजना को आगे बढ़ाते हुए सभी पात्र दिल्ली वालों को इसमें शामिल कर लिया जाएगा।
Ayushman Yojana: दिल्ली के लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। लंबे विलंब के बाद राजधानी में शनिवार से आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लागू होने जा रही है। पहले चरण में अंत्योदय अन्न योजना (AAY) कार्डधारकों को योजना का लाभ मिलेगा और करीब एक लाख लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे।
दिल्ली सरकार और केंद्र के बीच हुए समझौते के अनुसार, इस योजना के तहत राजधानी के पात्र निवासियों को 10 लाख रुपये तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा मिलेगी। दिल्ली सरकार ने इसके लिए 2,144 करोड़ रुपये का बजट पास किया है। माना जा रहा है कि अप्रैल के पहले पखवाड़े तक एक लाख से ज्यादा लोगों को योजना से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है।
आयुष्मान भारत योजना पहले से देशभर में गरीब और जरूरतमंद लोगों को राहत दे रही है, अब दिल्ली में भी इसे लागू करने से लाखों लोगों को स्वास्थ्य सुरक्षा मिलने की उम्मीद है।
पढ़े : वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पारित, अब राज्यसभा में होगा परीक्षण
अंत्योदय अन्न योजना क्या है?
यह एक सरकारी योजना है जिसे वर्ष 2000 में सबसे गरीब परिवारों को भारी रियायती मूल्य पर खाद्यान्न उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किया गया था। इसे सबसे पहले राजस्थान में लागू किया गया था।इस योजना (Ayushman Bharat Scheme) के तहत, गरीबी रेखा से नीचे (BPL) श्रेणी के सबसे गरीब परिवारों की पहचान करने के बाद सरकार उन्हें अत्यधिक रियायती दरों पर 35 किलोग्राम तक चावल और गेहूं खरीदने की अनुमति देती है। चावल के लिए 3 रुपये प्रति किलोग्राम और गेहूं के लिए 2 रुपये प्रति किलोग्राम लिए जाते हैं।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
दिल्ली में लागू नहीं की गई थी आयुष्मान भारत योजना
बता दें national health mission 2017 की सिफारिश के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) को राष्ट्रीय राजधानी में लागू नहीं किया गया था। इस योजना में आयुष्मान आरोग्य मंदिर, क्रिटिकल केयर ब्लॉक, Integrated Diagnostic Facilities, पीएमजेएवाई और नेशनल डिजिटल हेल्थ मिशन शामिल हैं। 26 साल से ज्यादा समय के बाद दिल्ली में अपनी सरकार बनाने वाली बीजेपी ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक में इस योजना को मंजूरी दी थी।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV