Sliderबॉलीवुडमनोरंजन

Khushi Kapoor Fashion: 13.9 लाख की डायमंड रिंग और गोल्डन गाउन में कहर ढाती नजर आईं खुशी कपूर, बनीं इवेंट की ग्लैम क्वीन!

बॉलीवुड की यंग और ग्लैमरस स्टार, एक बार फिर अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में हैं। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी खुशी ने हाल ही में एक हाई-प्रोफाइल इवेंट में हिस्सा लिया

Khushi Kapoor Fashion: बॉलीवुड की यंग और ग्लैमरस स्टार, एक बार फिर अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में हैं। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी और प्रोड्यूसर बोनी कपूर की बेटी खुशी ने हाल ही में एक हाई-प्रोफाइल इवेंट में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने न सिर्फ अपनी मौजूदगी से महफिल लूट ली, बल्कि अपने स्टाइल से भी सबका दिल जीत लिया।

गोल्डन गाउन में दिखीं रॉयल और एलीगेंट

इस खास मौके के लिए खुशी ने एक बेहद खूबसूरत गोल्डन शिमरी गाउन पहना था, जिसमें वह किसी रॉयल प्रिंसेस से कम नहीं लग रही थीं। यह बॉडी-हगिंग गाउन डीप नेकलाइन और स्लीवलेस डिज़ाइन के साथ आया, जो उनके फिगर को और ज्यादा ग्रेसफुल बना रहा था। गाउन की शिमरी टेक्सचर और फैब्रिक इवेंट की लाइट्स में दमक रहा था, जो इस आउटफिट को एक परफेक्ट ग्लैमर टच दे रहा था।

पढ़ें :   श्रेया घोषाल ने दिया संदेश दिया कहा, “मैं वापस आ गई हूं!”   फरवरी में हो गया था एक्स (x) अकाउंट हैक अब हुआ बहाल

मिनिमल मेकअप और स्लीक हेयर – क्लास और स्टाइल का मेल

खुशी ने अपने लुक को पूरा करने के लिए स्लीक स्ट्रेट हेयरस्टाइल चुना, जिससे उनका चेहरा और ज्वेलरी हाईलाइट हुई। उन्होंने अपने मेकअप को बिल्कुल मिनिमल रखा — न्यूड टोन फाउंडेशन, सॉफ्ट ब्राउन आईशैडो, लाइट हाइलाइटर और न्यूड लिपस्टिक के साथ एक परफेक्ट बैलेंस बनाते हुए। उनका यह सिंपल लेकिन रॉयल लुक फैशन एक्सपर्ट्स और फैंस को काफी पसंद आया।

13.9 लाख की डायमंड रिंग ने लूटी महफिल

हालांकि खुशी कपूर का गाउन और मेकअप बेहद खूबसूरत था, लेकिन जो चीज़ सबसे ज्यादा चर्चा में रही वह थी उनकी डायमंड रिंग। यह रिंग लगभग 13.9 लाख रुपये की बताई जा रही है और एक इंटरनेशनल लग्जरी ब्रांड से खरीदी गई है। इस रिंग की डिज़ाइन बेहद यूनिक और क्लासिक थी, जो उनके लुक को और ज्यादा रिच और ग्लैमरस बना रही थी।

यह रिंग खुशी कपूर के पूरे लुक का स्टार पीस बन गई। उसकी चमक और स्टाइल ने वहां मौजूद हर किसी का ध्यान खींचा। सोशल मीडिया पर इस रिंग की कई क्लोज़-अप तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं, जिससे फैंस अंदाज़ा लगा रहे हैं कि खुशी का फैशन सेंस अब इंटरनेशनल स्टाइल से टक्कर लेने लगा है।

देखें वेब स्टोरी

सोशल मीडिया पर छाया लुक

खुशी कपूर के इस इवेंट लुक की तस्वीरें जैसे ही इंटरनेट पर आईं, उन्होंने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। इंस्टाग्राम, ट्विटर और फैशन ब्लॉग्स पर खुशी के इस अवतार की जमकर तारीफ हो रही है। एक यूज़र ने लिखा, “श्रीदेवी जी की बेटी ने वाकई ग्लैमर की परिभाषा बदल दी है।” तो वहीं दूसरे ने कहा, “खुशी कपूर बॉलीवुड की अगली बड़ी फैशन आइकन हैं।”

Read More At: जैकलीन फर्नांडिस पर टूटा दुखों का पहाड़, एक्ट्रेस की मां ने दुनिया को कहा अलविदा

“The Archies” से डेब्यू अब फैशन की दुनिया में छाईं

खुशी कपूर ने हाल ही में जोया अख्तर की नेटफ्लिक्स फिल्म “The Archies” से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। फिल्म में उन्होंने ‘बेट्टी’ का किरदार निभाया है, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। डेब्यू के बाद से ही वह लगातार मीडिया और पापराज़ी की नजरों में हैं — हर आउटफिट, हर इवेंट लुक और हर इंस्टाग्राम पोस्ट तुरंत ट्रेंड करने लगते हैं।

13.9 लाख की डायमंड रिंग, गोल्डन गाउन और रॉयल स्टाइल — खुशी कपूर ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वो केवल एक स्टार किड नहीं, बल्कि एक फैशन डीवा भी हैं। आने वाले समय में उनका हर लुक, हर इवेंट और हर फिल्म उनके फैंस के लिए एक ट्रीट होगा। खुशी फैशन और फिल्मों, दोनों ही दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रही हैं।

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written By। Kritika Kumari। National Desk। Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button