IndiGo Flight Rerouted: देर रात फ्लाइट डायवर्ट होने पर भड़के सीएम उमर अब्दुल्ला को दिल्ली एयरपोर्ट ने दी अपनी सफाई, जानें क्या कहा?
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की इंडिगो फ्लाइट को तकनीकी खराबी और मौसम की वजह से जयपुर डायवर्ट किया गया था। सीएम ने इस पर नाराजगी जताई थी। दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL ने माफी मांगी और कहा कि इसकी वजह रनवे अपग्रेडेशन और हवा के पैटर्न में बदलाव था।
IndiGo Flight Rerouted: शनिवार रात जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को दिल्ली ले जा रही इंडिगो की फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। फ्लाइट के अचानक रूट बदले जाने के बाद सीएम ने फ्लाइट सेवा और एयरपोर्ट प्रबंधन व्यवस्था पर नाराजगी जताई थी। सीएम की नाराजगी के बाद दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL की ओर से बयान आया है। इसमें एयरपोर्ट ने अपनी सफाई पेश की है।
दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL ने उन्हें हुई असुविधा के लिए माफ़ी मांगी और कहा कि रनवे अपग्रेडेशन और पूर्वी हवाओं के कारण अस्थायी रूप से क्षमता में कमी आई है। इसकी वजह से आपको असुविधा का सामना करना पड़ा। मुख्यमंत्री को जवाब देते हुए डायल ने कहा कि यह समस्या दिल्ली में हवा के पैटर्न में बेमौसम बदलाव के कारण उत्पन्न हो रही है।
दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर DIAL ने क्या कहा?
दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर ने कहा कि इन परिस्थितियों के कारण कभी-कभी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उड़ानों को डायवर्ट करना पड़ता है। आपको हुई असुविधा के लिए खेद है। इंडिगो की एक लाइन में, दिल्ली एयरपोर्ट पर भीड़भाड़ के कारण फ्लाइट को जयपुर डायवर्ट किया गया। हाल के दिनों में रखरखाव कार्य और तेज हवाओं के कारण रनवे बंद होने के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर उड़ानों में देरी हुई है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
क्या कहा सीएम उमर ने?
सीएम उमर ने दिल्ली एयरपोर्ट पर अव्यवस्था की कड़ी आलोचना की। देर रात ट्विटर पर एक पोस्ट में सीएम ने घटना पर निराशा जताई। हालांकि, उमर अब्दुल्ला को लेकर इंडिगो का विमान सुबह 2 बजे जयपुर से उड़ा और दिल्ली में उतरा। उन्होंने लिखा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत गंदगी थी।
Delhi airport is a bloody shit show (excuse my French but I’m in no mood to be polite). 3 hours in the air after we left Jammu we get diverted to Jaipur & so here I am at 1 in the morning on the steps of the plane getting some fresh air. I’ve no idea what time we will leave from… pic.twitter.com/RZ9ON2wV8E
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) April 19, 2025
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
जम्मू से निकलने के 3 घंटे बाद हमें जयपुर डायवर्ट कर दिया गया और इसलिए मैं 1 बजे विमान की सीढ़ियों पर खड़ा होकर ताजी हवा ले रहा हूँ। मुझे नहीं पता कि हम यहाँ से कितने बजे निकलेंगे।
उड़ान सेवा को लेकर उठ चुके हैं कई बार सवाल
यह पहली बार नहीं है जब उड़ान सेवा को लेकर ऐसी शिकायतें सामने आई हैं। अब तो यह लगभग रोज़मर्रा की घटना हो गई है।ऐसा इसलिए क्योंकि कभी यात्री टूटी हुई सीटों की शिकायत करते हैं तो कभी विमान कर्मचारियों के बुरे व्यवहार की। पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से लेकर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर तक सभी ने इस बारे में शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद भी कोई बदलाव नहीं दिख रहा है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV