ट्रेंडिंगन्यूज़

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हेलीकॉप्टर से कावंड़ियों पर की फूलों की वर्षा

मुज़फ्फरनगर/मेरठ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कावंड़ियों पर फूलों की वर्षा की। हरिद्वार हाइवे से रामपुर तिराहा से गुजरते हुए हेलीकॉप्टर शिव चौक के ऊपर से होते हुए उड़ा और इस दौरान सिवाया टोल प्लाजा औघड़नाथ मंदिर पर फूलों की वर्षा की। सीएम योगी के हजारों शिवभक्त कांवड़ियों का हाथ हिलाकर व फूलों को बरसाकर अभिवादन किया। योगी ने कांवड़ियों पर फूल बरसाकर यह संदेश देने का प्रयास किया कि कांवड़ियों शिवभक्त भोले के परम भक्त होने के कारण इस रुप में आदरणीय और सम्मान के पात्र हैं।

इसके अलावा मुख्यमंत्री ने मेरठ में मेरठ दिल्ली एनएच-58 मेरठ एक्सप्रेस वे, बागपत के बलैनी स्थित परशुरामेश्वर महादेव मंदिर और मोदीपुरम में कांवड़ यात्रा से गजुरने वाले कावंड़ियों पर फूलों की वर्षा की। मुख्यमंत्री के योगी के कावंड़ियों पर फूलों की वर्षा के दौरान मेरठ मंडल के अधिकारी अलर्ट मोड पर रहे। उन्होने मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को उतारने के लिए मेरठ पुलिस लाइन में पूरी तैयारी कर रखी थी। यह तैयारी मुख्यमंत्री द्वारा मेरठ थोड़ी देर रुककर कांवड़ यात्रा की समीक्षा करने के मद्देनजर की गयी थी, लेकिन उन्होने कांवड़ मार्ग का हवाई जायजा लिया। योगी के कावंड़ियों पर फूलों की वर्षा करके चले जाने से सभी अधिकारियों ने राहत की सांस ली है।

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का अब्दुल्ला आजम के फर्जी प्रमाण पत्र संबंधी याचिका पर सुनवाई से इंकार, कहा- सबूतों के आधार पर कोर्ट में ट्रायल आगे बढ़े

यहां यह भी उल्लेखनीय है कि रविवार को मेरठ मंडल के आयुक्त सुरेन्द्र सिंह, आईजी मेरठ प्रवीण कुमार, मेरठ जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी ट्रैफिक जितेन्द्र श्रीवास्तव आदि अधिकारियों ने भी कावंड़ियों पर फूलों की वर्षा की थी।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button