Kareena Kapoor: पाकिस्तानी डिजाइनर के साथ करीना कपूर ने किया डिनर, वायरल हुई फोटो, लोग बोले- ‘गद्दार’
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान एक बार फिर विवादों में घिरीं हैं। हाल ही में उन्होंने दुबई में पाकिस्तानी फैशन डिजाइनर फराज मनन के साथ तस्वीरें साझा की, जबकि भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है और पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान गई थी।
Kareena Kapoor: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार उनके लिए विवाद खड़ा हो गया है। हाल ही में करीना, जो कि पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद काफी संवेदनशील रहीं, दुबई में पाकिस्तानी फैशन डिजाइनर फराज मनन के साथ नजर आईं। यह हमला जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई थी, भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच हुआ था। करीना की फराज के साथ तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर उनकी कड़ी आलोचना होने लगी।
करीना की यह तस्वीर फराज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी, जिसमें वह बेबो के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे थे। इस पोस्ट के कैप्शन में फराज ने लिखा, “ओजी के साथ।” जैसे ही यह तस्वीर वायरल हुई, करीना को ट्रोल करना शुरू कर दिया गया और लोग उन्हें ‘बेशर्म’ और ‘गद्दार’ कहने लगे।
करीना का कदम उठाना हुआ विवादित
फराज मनन के साथ करीना कपूर का यह फोटोशूट कई लोगों को चुभ रहा है, खासकर तब जब भारत-पाकिस्तान के बीच संबंध तनावपूर्ण हैं। इस तस्वीर के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, “पिछले साल करीना ने फिलिस्तीन के लिए अपना सपोर्ट दिखाया था, लेकिन अब वह अपने ही देश के साथ खड़ी नहीं हो पा रही हैं। क्या सिर्फ भारतीय सेना ही देश के लिए बलिदान दे सकती है? क्या बॉलीवुड स्टार को अपने देश के प्रति कोई कर्तव्य नहीं है?”
लोगों का गुस्सा और करीना की प्रतिक्रिया
करीना की तस्वीर के वायरल होते ही लोग उन्हें ‘गद्दार’ और ‘बेशर्म’ जैसे शब्दों से संबोधित करने लगे। हालांकि, अभिनेत्री ने अपनी तरफ से इस तस्वीर को न तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और न ही इस पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी की। बावजूद इसके, लोग उनकी चुप्पी को लेकर उनकी आलोचना कर रहे हैं।
Read More: Ranveer Allahabadia: सुप्रीम कोर्ट से रणवीर इलाहाबादिया को मिली राहत, पासपोर्ट वापस करने का आदेश
पहलगाम आतंकी हमले पर करीना की निंदा
करीना कपूर ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद इसकी कड़ी निंदा की थी और इंस्टाग्राम पर एक नोट भी शेयर किया था, जिसमें लिखा था, “पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए दिल टूट गया है। पहलगाम में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना कर रही हूं।” इसके बावजूद अब जब करीना एक पाकिस्तानी डिजाइनर के साथ नजर आईं, तो उनके फैंस और आलोचक दोनों के बीच सवाल उठने लगे हैं।
करीना का अगला प्रोजेक्ट ‘दायरा’
काम की बात करें तो करीना कपूर अगली बार फिल्म ‘दायरा’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन होंगे। फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार करेंगी, जो कि पहले ‘राजी’ जैसी सफल फिल्म बना चुकी हैं। हालांकि इस फिल्म की रिलीज डेट अभी तक पक्की नहीं हुई है, लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि यह इस साल के अंत तक या 2026 की शुरुआत में सिनेमाघरों में आ सकती है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV