Pahalgam Attack: 26 लोगों की हत्या का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा कौन? जानिए पूरी क्राइम
Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों ने इस हमले के मास्टरमाइंड की पहचान कर ली है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा पाकिस्तानी आतंकवादी हाशिम मूसा इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता है।
Pahalgam Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियों ने इस हमले के मास्टरमाइंड की पहचान कर ली है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा पाकिस्तानी आतंकवादी हाशिम मूसा इस हमले का मुख्य साजिशकर्ता है।
पाकिस्तान के स्पेशल सर्विस ग्रुप का पूर्व कमांडर रह चुका मूसा कई बड़े हमलों में शामिल रहा है। उसे विशेष रूप से जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए ट्रेनिंग देकर भेजा गया था। सेना और जांच एजेंसियों के मुताबिक, भारत ने भी इस हमले के बाद कड़ा जवाब देते हुए नियंत्रण रेखा (LoC) पर पाक की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया है।
पढ़ें: Rajasthan News: अशोक गहलोत के बयान पर भड़के भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, बोले जिम्मेदारी से…
लश्कर-ए-तैयबा का प्रशिक्षित आतंकी निकला मास्टरमाइंड
जांच में सामने आया है कि हाशिम मूसा को लश्कर-ए-तैयबा ने गैर-कश्मीरी नागरिकों और सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए भारत भेजा था। अक्टूबर 2024 में उसने गांदरबल के गगनगीर में हमला किया था, जिसमें कई मजदूरों और एक स्थानीय डॉक्टर की जान गई थी। इसके बाद उसने बारामूला में भी हमला कराया था, जिसमें दो आर्मी जवान और दो पोर्टर्स शहीद हो गए थे।
रक्षा सूत्रों का कहना है कि मूसा को पाकिस्तान में विशेष रूप से भारतीय टारगेट्स को मारने की ट्रेनिंग दी गई थी। उसका मकसद घाटी में भय फैलाना और पर्यटकों, सुरक्षाकर्मियों व स्थानीय लोगों के बीच असुरक्षा का माहौल बनाना था।
पढ़ें: Ajit Kumar Injured: साउथ सुपरस्टार अजीत कुमार एयरपोर्ट पर घायल, चेन्नई अस्पताल में भर्ती
पाकिस्तान की बौखलाहट
22 अप्रैल को हुए पहलगाम हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान लगातार नियंत्रण रेखा पर सीजफायर उल्लंघन कर रहा है। सोमवार (28 अप्रैल) की रात को भी पाक सेना ने बिना उकसावे के जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला और अखनूर सेक्टरों में फायरिंग की।
यह पांचवां दिन था जब पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की गई। इससे पहले 24, 25, 26 और 27 अप्रैल की रात को भी तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर में फायरिंग हुई थी। हालांकि, भारतीय सेना हर बार सख्ती से जवाब दे रही है और पाकिस्तान की हर हरकत का करारा प्रतिकार कर रही है।
PM Modi Cabinet Meeting: लगातार 5 बैठकों के बाद पीएमओ पहुंचे पीएम मोदी, वॉर रूम…
कांग्रेस ने संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की
हमले के राजनीतिक असर भी देखने को मिल रहे हैं। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। खड़गे ने कहा कि यह हमला देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सीधा प्रहार है और इससे निपटने के लिए सभी दलों को एकजुट होकर जवाब देना चाहिए। उन्होंने सुझाव दिया कि संसद के दोनों सदनों का विशेष सत्र तत्काल बुलाया जाए ताकि इस गंभीर राष्ट्रीय संकट पर सामूहिक विचार-विमर्श हो सके।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV