Haridwar Development Projects: हरिद्वार लोकसभा में विकास की रफ्तार, त्रिवेंद्र सिंह रावत ने साझा की योजनाएं और उपलब्धियां
हरिद्वार लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों और आगामी योजनाओं की जानकारी दी है। उन्होंने जलभराव की समस्या से लेकर रिंग रोड, टनल निर्माण और रेलवे स्टेशन अपग्रेडेशन जैसे प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की। केंद्र सरकार के सहयोग से हरिद्वार में बुनियादी ढांचा तेजी से विकसित हो रहा है।
Haridwar Development Projects: हरिद्वार लोकसभा सीट से सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हाल ही में अपनी संसदीय क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं, केंद्र सरकार की योजनाओं और आगामी विकास परियोजनाओं को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने न केवल हरिद्वार शहर की भूगर्भीय चुनौतियों को रेखांकित किया, बल्कि यह भी बताया कि किस प्रकार केंद्र सरकार से सहयोग प्राप्त कर इन समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि हरिद्वार क्षेत्र तराई का हिस्सा है, जहां अत्यधिक वर्षा होती है और पास में गंगा नदी बहती है। इसके चलते यहां का जलस्तर सामान्य से अधिक रहता है। उन्होंने कहा कि हरिद्वार की भौगोलिक संरचना ऐसी है कि दोनों ओर ऊंचाई है और मध्य भाग नीचा होने के कारण वर्षा का जल वहां रुक जाता है, जिससे जलभराव की स्थिति उत्पन्न होती है। कई बार यहां जनरेटर की मदद से जल को पंप कर बाहर निकालना पड़ता है।
बढ़ता इंफ्रास्ट्रक्चर और केंद्र की योजनाएं
सांसद ने कहा कि केंद्र सरकार ने हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में अनेक महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। ऋषिकेश रेलवे स्टेशन को देश के सबसे सुंदर स्टेशनों में स्थान मिला है और वहां दो अतिरिक्त रेलवे लाइनों की व्यवस्था भी की गई है। ये लाइनें भविष्य में ट्रैफिक बढ़ने पर चालू की जा सकती हैं। इसके अतिरिक्त ऋषिकेश से शुरू होने वाला ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट क्षेत्र के लिए एक अहम उपलब्धि है।
उत्तराखंड में बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में बारिश और आंधी का अनुमान, ऑरेंज अलर्ट जारी
हरिद्वार में प्रस्तावित रिंग रोड परियोजना की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि यह रोड बहादराबाद से होते हुए श्यामपुर रोड तक जाएगी, जिस पर लगभग 1800 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण आमतौर पर राज्य सरकार की जिम्मेदारी होती है, लेकिन उन्होंने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध किया है कि इसे एक राष्ट्रीय परियोजना के रूप में स्वीकार किया जाए, ताकि केंद्र सीधे इसकी लागत वहन कर सके।
हरिद्वार की राष्ट्रीय महत्ता
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि हरिद्वार केवल उत्तराखंड के लिए ही नहीं, बल्कि देश भर के लिए एक पवित्र तीर्थस्थल है। यहां की स्थायी जनसंख्या लगभग एक करोड़ है, लेकिन हर साल करीब पांच करोड़ से अधिक श्रद्धालु और पर्यटक यहां आते हैं। इस आधार पर उन्होंने परियोजनाओं को राष्ट्रीय दृष्टिकोण से देखने की बात कही और केंद्रीय मंत्री का आभार भी व्यक्त किया।
भविष्य की योजनाएं और कनेक्टिविटी विस्तार
पूर्व मुख्यमंत्री ने मनसा देवी मंदिर क्षेत्र की स्थिति पर भी बात की, जहां की सड़कें कुंभ या आपात स्थितियों में ही उपयोग में लाई जाती हैं, क्योंकि वह नेशनल पार्क क्षेत्र में आती है। उन्होंने कहा कि उनकी योजना है कि यहां से मोतीचूर तक एक सुरंग (टनल) बनाई जाए, जिससे सीधा संपर्क स्थापित हो सके।
इसके अलावा उन्होंने मोतीचूर, लक्सर और रुड़की रेलवे स्टेशनों के जीर्णोद्धार को लेकर भी केंद्र सरकार से बातचीत की जानकारी दी। कुंभ मेले के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए मोतीचूर स्टेशन को अपग्रेड किया जाएगा। वहीं, मुजफ्फरनगर-देवबंद-रुड़की रेल लाइन का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
हरिद्वार के ग्रामीण और शहरी हिस्सों में पुल और सड़क परियोजनाएं
सांसद ने यह भी बताया कि मंगलौर, रुड़की और कोर यूनिवर्सिटी को जोड़ने वाले पुल के लिए बजट स्वीकृत हो चुका है और कार्य प्रारंभ होने वाला है। हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुल निर्माण कार्य तेज़ी से चल रहे हैं। देहरादून से जुड़ने वाले हिस्से में ऋषिकेश की ओर सड़क विस्तार का कार्य भी प्रगति पर है।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने स्पष्ट किया कि हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में विकास की गति तेज है और केंद्र सरकार का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि इन योजनाओं के पूरा होने के बाद क्षेत्र की कनेक्टिविटी और बुनियादी ढांचे में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV