ट्रेंडिंग

Prakash Raj Supports Abir Gulaal: फवाद खान की फिल्म पर बैन से भड़के प्रकाश राज, कहा- जनता को फैसला करने दें

Prakash Raj Supports Abir Gulaal: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म 'अबीर गुलाल' की भारत में रिलीज पर रोक लगने के बाद यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज ने इस फैसले का खुलकर विरोध किया है और साफ कहा है कि फिल्म्स पर बैन लगाना जनता के हक में हस्तक्षेप है। उन्होंने कहा कि फिल्म देखनी है या नहीं, यह फैसला जनता पर छोड़ देना चाहिए।

Prakash Raj Supports Abir Gulaal: पाकिस्तानी एक्टर फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ की भारत में रिलीज पर रोक लगने के बाद यह मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता प्रकाश राज ने इस फैसले का खुलकर विरोध किया है और साफ कहा है कि फिल्म्स पर बैन लगाना जनता के हक में हस्तक्षेप है। उन्होंने कहा कि फिल्म देखनी है या नहीं, यह फैसला जनता पर छोड़ देना चाहिए।

हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं। इसी क्रम में फवाद खान की फिल्म ‘अबीर गुलाल’ को भारत में रिलीज करने से रोक दिया गया। इस पर प्रकाश राज की प्रतिक्रिया सामने आई है, जिसमें उन्होंने सरकार के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं।

Babil Khan: बाबिल खान के इमोशनल वीडियो पर विवाद, टीम ने कहा- गलत समझा गया

‘बैन का फैसला दर्शकों पर छोड़ना चाहिए’: प्रकाश राज

प्रकाश राज ने ‘द लल्लनटॉप’ से बातचीत में कहा, “मैं किसी भी फिल्म पर बैन लगाने के हक में नहीं हूं, चाहे वो राइट-विंग हो या प्रोपैगेंडा फिल्म। लोगों को फैसला करने दें। लोगों के पास हक है। आप फिल्मों पर बैन नहीं लगा सकते, जब तक कि वो पोर्नोग्राफी या बाल शोषण के बारे में न हो। लेकिन थॉट प्रॉसेस? तो क्या? उन्हें आने दो।” उनका मानना है कि बैन लगाने की जगह लोगों की समझ और पसंद पर भरोसा किया जाना चाहिए।

‘बेशर्म रंग’ विवाद का जिक्र

प्रकाश राज ने शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशर्म रंग’ को लेकर हुए विवाद की भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि आजकल कोई भी किसी भी चीज से आहत हो जाता है। “आज कोई भी आहत हो सकता है। मैं दीपिका पादुकोण की नाक काट दूंगा! मैं उसका सिर काट दूंगा! लेकिन उससे क्या होगा? शाहरुख खान, सिर्फ रंग की वजह से? बेशरम रंग ना, वे किसी भी चीज के बारे में शोर मचा सकते हैं जो उन्हें पसंद नहीं है।” इस बयान के जरिए उन्होंने उन प्रतिक्रियाओं पर तंज कसा, जो बिना तर्क के फिल्मों और कलाकारों को निशाना बनाती हैं।

Sara Tendulkar And Siddhant Chaturvedi: ब्रेकअप के बाद सिद्धांत चतुर्वेदी का सारा तेंदुलकर से जुड़ा नाम! क्या सच में दोनों हैं रिश्ते में?

‘सरकार समाज में डर पैदा कर रही है’

एक कदम आगे बढ़ते हुए प्रकाश राज ने सीधे तौर पर सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा,
“वर्तमान सत्ता इसे होने दे रही है। वे इसे होने देने के लिए उन्हें सपोर्ट दे रहे हैं, ताकि समाज में डर पैदा हो। इस देश में कुछ फिल्में नहीं बन रही हैं। वे इसे नहीं बनने देंगे क्योंकि वहां सेंसरशिप है। स्टेट सेंसरशिप थी। अब, वे साफ तौर पर इसे सेंट्रल सेंसरशिप में ले आए हैं। वे तय करते हैं कि क्या बनाया जाए।” उन्होंने आगे कहा कि फिल्म इंडस्ट्री पहले से ही एक असुरक्षित इंडस्ट्री है और सरकार का रवैया नई सोच और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को खत्म कर रहा है।

‘डर का माहौल बना रही है सरकार’

प्रकाश राज ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सरकार का मकसद एक ऐसा डर पैदा करना है, जिससे अगली पीढ़ी अपनी बात भी कहने से डरने लगे। “उनका पूरा विचार इतना डर पैदा करना है कि अगली पीढ़ी ये तय कर ले कि वे वो भी न लिखें जो वे लिखते। वे इस तरह का विमर्श नहीं चाहते।”

Sonu Nigam Controversy: कन्नड़ भाषा और लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, सोनू निगम के खिलाफ एफआईआर

प्रकाश राज का यह बयान मौजूदा समय में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और फिल्म इंडस्ट्री की आजादी को लेकर एक गंभीर बहस को जन्म दे दिया है। ‘अबीर गुलाल’ पर लगे बैन को लेकर उनकी यह प्रतिक्रिया उन आवाजों में शामिल हो गई है जो कला और विचार की आज़ादी की मांग कर रही हैं।

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Us: हिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

News Watch India Digital Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button