Kanpur Fire News: कानपुर के चमनगंज में पांच मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 5 लोगों की मौत
कानपुर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि इमारत में अवैध रूप से जूते बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। हालांकि, आग लगने का कारण अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
Kanpur Fire News: उत्तर प्रदेश के कानपुर के चमन गंज थाना क्षेत्र के गांधी नगर स्थित पांच मंजिला इमारत में रविवार रात भीषण आग लग गई। इसमें एक ही परिवार के पांच सदस्य फंस गए। जिसके बाद सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सभी पांच लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया। हालांकि डॉक्टरों ने सभी पांच सदस्यों को मृत घोषित कर दिया।
बता दें कि बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने के प्रयास में रात को ही एक दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद ही आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, बिल्डिंग में फंसे पांच लोगों को बचाया नहीं जा सका। मृतकों में पति-पत्नी और तीन बच्चे शामिल हैं। एडीसीपी सेंट्रल कानपुर राजेश श्रीवास्तव ने बताया था कि 5 लोगों को अस्पताल भेजा गया है, हालांकि उन्होंने मौत की जानकारी नहीं दी।
#WATCH | Kanpur fire incident: ADCP Central Kanpur, Rajesh Srivastava says, "5 people have been sent to the hospital; they will be medically examined. There is very little chance of their survival. The search operation is ongoing…" https://t.co/KpkKBX20m1 pic.twitter.com/9Din9n5Ssu
— ANI (@ANI) May 5, 2025
पढ़े : सचिन पायलट का केंद्र पर हमला, आतंकवाद का समूल नाश जरूरी, जातीय जनगणना राहुल गांधी के दबाव का नतीजा
राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश
जानकारी के मुताबिक, इस इमारत में अवैध रूप से जूते बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। कानपुर के मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक शर्मा ने बताया कि इमारत में आग लगी है और यह चमड़े की फैक्ट्री है। कानपुर में आग लगने की घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
#WATCH | Kanpur, UP | Kanpur Chief Fire Officer Deepak Sharma says, "Fire broke out in a six-storey building and is a leather factory…Efforts to douse the fire are underway…" https://t.co/4j1RTO7FDm pic.twitter.com/HeMt4qG12Q
— ANI (@ANI) May 4, 2025
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
आसपास की इमारतों को कराया गया खाली
भीषण आग को देखते हुए आसपास की इमारतों को खाली करा लिया गया। जानकारी के अनुसार इस इमारत में अवैध रूप से जूते बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई गई है। पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
कुम्हार मार्केट में लगी आग
चमन गंज इलाके के अलावा किदवई नगर स्थित 40 दुकानों वाले कुम्हार मार्केट में शनिवार रात भीषण आग लग गई। इससे एक दर्जन से ज्यादा दुकानें जलकर राख हो गईं। इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग इतनी तेजी से फैली कि दुकानदारों को अपना सामान बाहर निकालने का मौका ही नहीं मिला।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV