PM Modi on Vaibhav Suryavanshi: पीएम मोदी भी हुए वैभव सूर्यवंशी के फैन, आईपीएल में उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी देख की तारीफ
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाजी से सनसनी मचा दी है। 14 साल के इस खिलाड़ी ने हाल ही में गुजरात टाइटंस के खिलाफ 35 गेंदों में शतक जड़ा। अब पीएम मोदी ने उनकी रिकॉर्डतोड़ पारी की तारीफ की है।
PM Modi on Vaibhav Suryavanshi: बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में अपनी बल्लेबाजी से सनसनी मचा दी है। 14 साल के इस खिलाड़ी ने हाल ही में गुजरात टाइटन्स के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ शतक जड़ा। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने महज 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। वे इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं। वे वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर क्रिस गेल के बाद सबसे तेज शतक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं। इस समय उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी की चर्चा हर जगह हो रही है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सूर्यवंशी की बल्लेबाजी के मुरीद हो गए हैं। उन्होंने उनकी खूब तारीफ की है।
पढ़े : 17 की उम्र में इतिहास रच दिया, आयुष ने बेंगलुरु के गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां!
पीएम मोदी ने सूर्यवंशी की तारीफ में क्या कहा?
बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी ने वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि, “वैभव को ज्यादा से ज्यादा मैच खेलने का फायदा मिला। अलग-अलग स्तरों पर मैच खेलने से उनकी बल्लेबाजी में निखार आया। वह लगातार मेहनत करते रहे और उन्हें इसका इनाम भी मिला। इसी की बदौलत वह आईपीएल जैसे बड़े मंच पर और दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों के सामने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेलने में सफल रहे।”
#WATCH | PM Modi virtually addresses the inauguration event of Khelo India Youth Games in Bihar's Patna.
— ANI (@ANI) May 4, 2025
PM Modi says, "We all have seen the outstanding performance of the son of Bihar, Vaibhav Suryavanshi, in IPL. Vaiabhav has created such a big record at this young age. Behind… pic.twitter.com/XnBSDoIyvl
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
पीएम मोदी ने कहा, “अभी हमने आईपीएल में बिहार के बेटे वैभव सूर्यवंशी का शानदार प्रदर्शन देखा। इतनी कम उम्र में वैभव ने इतना जबरदस्त रिकॉर्ड बना दिया है। उनके प्रदर्शन और अच्छे खेल के पीछे कड़ी मेहनत है। उन्होंने अपनी प्रतिभा को सामने लाने के लिए अलग-अलग स्तरों पर कई मैच खेले हैं। आप जितना अधिक खेलेंगे, उतना ही निखर कर आएंगे। ज्यादा से ज्यादा मैचों और प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना बहुत जरूरी है।”
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
सूर्यवंशी का प्रदर्शन
वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में छक्के से शुरुआत की। उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर के खिलाफ अपने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर छक्का लगाया। इस मैच में उन्होंने 170 की स्ट्राइक रेट से 20 गेंदों पर 34 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए। इसके बाद उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 16 रन बनाए। फिर उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 38 गेंदों पर 101 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। हालांकि अगले दो मैचों में वे कुछ खास नहीं कर सके और मुंबई इंडियंस के खिलाफ खाता खोले बिना आउट हो गए। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वे सिर्फ 4 रन ही बना सके। इस तरह वैभव सूर्यवंशी ने अब तक 5 मैचों में 209 की स्ट्राइक रेट से 155 रन बनाए हैं।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV