Water Dispute: भाखड़ा-नंगल डैम पर पंजाब पुलिस का कब्जा, BBMB पहुंचा हाईकोर्ट, पानी विवाद ने पकड़ा तूल
Water Dispute: पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर गहराता विवाद अब संवैधानिक संस्थानों तक पहुंच चुका है। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) ने सोमवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में एक अहम याचिका दाखिल की, जिसमें आरोप लगाया गया कि पंजाब पुलिस ने डैम के हेड वर्क्स कंट्रोल रूम पर कब्जा कर लिया है। बोर्ड ने इसे गैरकानूनी करार देते हुए कोर्ट से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है।
Water Dispute: पंजाब और हरियाणा के बीच पानी को लेकर गहराता विवाद अब संवैधानिक संस्थानों तक पहुंच चुका है। भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड (BBMB) ने सोमवार को पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में एक अहम याचिका दाखिल की, जिसमें आरोप लगाया गया कि पंजाब पुलिस ने डैम के हेड वर्क्स कंट्रोल रूम पर कब्जा कर लिया है। बोर्ड ने इसे गैरकानूनी करार देते हुए कोर्ट से तुरंत हस्तक्षेप की मांग की है।
पानी वितरण को लेकर पहले से ही गर्म माहौल अब और उबाल पर है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हरियाणा को पानी देने से इनकार कर दिया है और इस मुद्दे पर विधानसभा का विशेष सत्र तक बुला लिया गया है। वहीं, हरियाणा के फतेहाबाद से भी डैम से पानी छोड़े जाने को लेकर याचिका दायर की गई है।
BBMB ने कोर्ट में दी चेतावनी
BBMB ने अपनी याचिका में कहा कि वह एक संवैधानिक निकाय है, और पंजाब सरकार का इस तरह दखल देना न केवल गैरकानूनी है, बल्कि इससे प्रशासनिक अराजकता फैलने का खतरा है। याचिका में कहा गया है कि पंजाब पुलिस द्वारा भाखड़ा-नंगल डैम के हेड वर्क्स कंट्रोल रूम पर जबरन कब्जा करना संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ है। बोर्ड ने कोर्ट से मांग की है कि पंजाब पुलिस को वहां से तुरंत हटाया जाए।
हाईकोर्ट में दोनों याचिकाओं पर तत्काल सुनवाई की मांग
BBMB के अलावा हरियाणा के फतेहाबाद जिले के मताना गांव की पंचायत ने भी हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। इस याचिका में मांग की गई है कि भाखड़ा डैम से हरियाणा के हिस्से का पानी तुरंत छोड़ा जाए। दोनों याचिकाओं पर आज ही सुनवाई की मांग की गई है और चीफ जस्टिस की बेंच से इस मामले को तुरंत संज्ञान में लेने की अपील की गई है।
Read More: Bhakra Canal Dispute: नंगल डैम पर भारी पुलिस तैनाती, सीएम भगवंत मान पहुंचे मौके पर
“हरियाणा को अब पानी नहीं मिलेगा” – CM भगवंत मान
इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दो टूक कहा है कि वह हरियाणा को किसी भी सूरत में पानी नहीं देंगे। उन्होंने कहा, “साझेदारी के हिसाब से हरियाणा को 20 प्रतिशत पानी दिया गया था, जिसे उन्होंने 10 महीने में ही खत्म कर दिया। अब उन्हें और पानी नहीं मिलेगा।” मान ने इस मुद्दे पर आज विधानसभा का विशेष सत्र भी बुलाया है ताकि इस विषय पर कानूनी और राजनीतिक रणनीति तैयार की जा सके।
विवाद के केंद्र में भाखड़ा-नंगल डैम
भाखड़ा-नंगल डैम उत्तर भारत का सबसे अहम जल स्रोत है, जिससे पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली तक को पानी की आपूर्ति होती है। ऐसे में इस डैम पर नियंत्रण को लेकर उठी यह जंग आने वाले दिनों में और गंभीर रूप ले सकती है। विशेषज्ञ मान रहे हैं कि अगर जल्द कोई समाधान नहीं निकला, तो यह मामला केंद्र के हस्तक्षेप तक जा सकता है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV