WhatsApp Settings: यूजर्स ज़रूर करें ये 5 प्राइवेसी सेटिंग्स ऑन, वरना खतरे में पड़ सकती है आपकी पर्सनल जानकारी
अगर आपकी चैट्स, मीडिया या पर्सनल जानकारी गलत हाथों में चली गई, तो इसका दुरुपयोग बहुत खतरनाक हो सकता है। इसीलिए WhatsApp ने कई ऐसे प्राइवेसी फीचर्स दिए हैं, जिन्हें हर यूजर को तुरंत ऑन कर लेना चाहिए।
WhatsApp Settings: आज के समय में WhatsApp हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन चुका है। चैट करना हो, वीडियो कॉल करनी हो, जरूरी डॉक्युमेंट्स शेयर करने हों या फिर फोटो और वीडियो – सब कुछ बस एक क्लिक में हो जाता है। लेकिन जैसे-जैसे हमारी निर्भरता इस ऐप पर बढ़ती जा रही है, वैसे-वैसे प्राइवेसी और डेटा सिक्योरिटी का खतरा भी बढ़ता जा रहा है।
अगर आपकी चैट्स, मीडिया या पर्सनल जानकारी गलत हाथों में चली गई, तो इसका दुरुपयोग बहुत खतरनाक हो सकता है। इसीलिए WhatsApp ने कई ऐसे प्राइवेसी फीचर्स दिए हैं, जिन्हें हर यूजर को तुरंत ऑन कर लेना चाहिए। आइए जानते हैं ऐसे 5 जरूरी WhatsApp सिक्योरिटीफीचर्स के बारे में।
Read: देशभर में UPI सिस्टम ठप, तकनीकी खराबी से डिजिटल लेनदेन ठप पड़े
टू-स्टेप वेरिफिकेशन (Two-Step Verification)
ये फीचर आपके व्हाट्सऐप अकाउंट को एक डबल सिक्योरिटी लेयर देता है। जब भी आप किसी नए डिवाइस में WhatsApp लॉगइन करेंगे, तो आपको एक 6 अंकों का पिन डालना होगा जिसे आप खुद सेट करते हैं।
कैसे ऑन करें:
- WhatsApp खोलें
- Settings > Account > Two-step verification पर जाएं
- Enable पर टैप करें और 6 अंकों का PIN सेट करें
फायदा: अगर कोई आपके नंबर से WhatsApp चलाने की कोशिश करेगा, तो बिना इस पिन के लॉगिन नहीं कर पाएगा।
Read: RBI News: 100 और 200 रुपये के नोट पर आरबीआई का बड़ा फैसला
एन्क्रिप्टेड बैकअप (Encrypted Backup)
आप अपनी चैट्स का बैकअप Google Drive या iCloud में लेते होंगे, लेकिन अगर वह एन्क्रिप्टेड नहीं है, तो डेटा चोरी का खतरा बना रहता है। Encrypted Backup से आपकी चैट्स और मीडिया को थर्ड पार्टी से सुरक्षित रखा जाता है।
कैसे ऑन करें:
- Settings > Chats > Chat Backup में जाएं
- End-to-End Encrypted Backup पर क्लिक करें और इसे इनेबल करें
फायदा: आपकी चैट्स पूरी तरह सुरक्षित रहेंगी और कोई उन्हें एक्सेस नहीं कर सकेगा।
चैट लॉक (Chat Lock)
अब आप अपने खास या पर्सनल चैट्स को लॉक भी कर सकते हैं। इसमें आपके फोन का फिंगरप्रिंट, फेस लॉक या पासवर्ड इस्तेमाल होता है, जिससे आपकी प्राइवेट चैट्स दूसरों से सुरक्षित रहें।
कैसे ऑन करें:
- किसी चैट को खोलें
- Chat Info > Chat Lock में जाएं
- टॉगल ऑन करें और लॉकिंग मेथड सेट करें
फायदा: कोई और व्यक्ति अगर आपका फोन खोले भी, तो भी वह आपकी खास चैट नहीं पढ़ सकेगा।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
व्यू वन्स मीडिया (View Once Media)
अगर आप कोई ऐसा फोटो या वीडियो भेजना चाहते हैं जिसे रिसीवर केवल एक बार ही देख सके, तो यह फीचर आपके लिए परफेक्ट है।
कैसे करें इस्तेमाल:
- मीडिया भेजते समय 1 बार देखने वाला आइकन (घड़ी जैसा) चुनें
- इससे रिसीवर सिर्फ एक बार मीडिया देख सकेगा और वह फॉरवर्ड भी नहीं कर पाएगा
फायदा: आपकी सेंसिटिव फोटो या वीडियो सुरक्षित रहेंगी और उनका दुरुपयोग नहीं हो पाएगा।
गायब होने वाले मैसेज (Disappearing Messages)
अगर आप नहीं चाहते कि आपकी चैट्स लंबे समय तक सेव रहें, तो ये फीचर बहुत काम का है। इसमें आपके भेजे गए मैसेज अपने-आप डिलीट हो जाते हैं — 24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन में।
कैसे ऑन करें:
- Settings > Privacy > Default Message Timer में जाएं
- मनचाहा टाइम (24 घंटे, 7 दिन, या 90 दिन) चुनें
फायदा: आपकी चैट ऑटोमैटिकली डिलीट होती रहेगी और कोई पुरानी बातें खंगाल नहीं पाएगा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV