ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

 Pak Army Operation: बन्नू जिले में तहरीक-ए-तालिबान के 33 आंतकी ढेर, सेना के 2 कमांडो भी मारे गये

पाक सेना के विशेष सेवा समूह (SSG) ने मंगलवार को पूरे इलाके को घेर कर सेंटर में मौजूद सभी 33आंतकवादियों को मार गिराया। इस आपरेशन से पहले पूरे क्षेत्र के स्कूल कॉलेज बंद करने के साथ ही मोबाइल सेवा को भी बंद कर दी गयी थीं। पाक सेना के इस कार्रवाई के विरोध में पचास आतंकवादियों ने एक पुलिस स्टेशन पर हमला किया। मंगलवार की मध्य रात्रि के बाद दक्षिण वजीरस्तान के जनपद बाना में हुई।

नई दिल्ली/ पेशावर। पाकिस्तान की सेना (Pak Army) ने बन्नू जिले में तहरीक-ए-तालिबान (TTP) आंतकी ढेर कर दिया। पाक सेना बन्नू स्थित एंटी टेररिज्म सेंटर (ATC) में बंधक अधिकारियों को छुड़ाने में कामयाब रही। इस आपरेशन में पाक सेना के विशेष सेवा समूह (SSG) के 2 कमांडों भी मारे गये। जबकि सेना के बचाव अभियान से पहले आतंकवादी बंधक बनाये गये दो लोगों की हत्या कर चुके थे।

तहरीक-ए-तालिबान (TTP) के 33 आंतकी ढेर किये जाने की जानकारी पाक रक्षा मंत्री ख्बाजा आसिफ ने पाक संसद में दी। पाक सेना ने कार्रवाई से पहले अफगानिस्तान 16 मौलवियों भेजे थे। मौलवियों की टीम ने अफगान तालिबान के सामने तहरीक-ए-तालिबान के आंतकियों से सरेंडर कराने की गुजारिश की थी। लेकिन यह वार्ता विफल रहने पर करीब दो बंधकों को तहरीक-ए-तालिबान आतंकियों से छुड़ाने के लिए बड़ी कार्रवाई की।

बता दें कि तहरीक-ए-तालिबान (TTP) के आंतकवादियों ने पाक सेना के मेजर सहित करीब दो दर्जन अधिकारियों का अपहरण कर बंधक बना लिया था। आंतकवादियों ने ये सभी बंधक खैबर पख्तूनख्वा प्रांत स्थित एंटी टेररिज्म सेंटर (ATC) रखा था। इन बंधकों को छुड़ाने के लिए पाक सेना ने 40 घंटे तक अभियान चलाया।

यह भी पढेंः COVID Wage again: चीन में कोरोना मरीजों में भारी उछाल, भारत सहित विश्व भर में खतरे की घंटी !

पाक सेना के विशेष सेवा समूह (SSG) ने मंगलवार को पूरे इलाके को घेर कर सेंटर में मौजूद सभी 33आंतकवादियों को मार गिराया। इस आपरेशन से पहले पूरे क्षेत्र के स्कूल कॉलेज बंद करने के साथ ही मोबाइल सेवा को भी बंद कर दी गयी थीं। पाक सेना के इस कार्रवाई के विरोध में पचास आतंकवादियों ने एक पुलिस स्टेशन पर हमला किया। मंगलवार की मध्य रात्रि के बाद दक्षिण वजीरस्तान के जनपद बाना में हुई।

आतंकवादियों ने एक सिपाही को घायल करके थाने से हथियार, गोला बारुद व उपकरण लूट लिये। पुलिस की जबावी कार्रवाई में एक आतंकवादी के मरने का भी दावा किया गया है। इन घटनाओं के बाद फिर से आतंकवादियों द्वारा बदला लेने के लिए हमला जा सकता है। इसके लिए सेना व पुलिस के जवानों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा गया है।  

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button