Harish Rawat Statement: हरीश रावत का बीजेपी पर तीखा हमला,”धाकड़ लोग सच्चाई से डरते नहीं, प्रमाण है तो सामने लाओ”
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मुख्यमंत्री धामी और भाजपा पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने मुस्लिम यूनिवर्सिटी बयान पर प्रमाण मांगते हुए राजनीति छोड़ने की चुनौती दी। रावत ने सोशल मीडिया प्रचार को झूठा बताते हुए भाजपा को संयम की सलाह भी दी।
Harish Rawat Statement: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने एक बार फिर सोशल मीडिया के जरिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा पर तीखा प्रहार किया है। एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जारी किए गए अपने एक वीडियो संदेश में रावत ने “धाकड़ धामी” नामक फेसबुक पेज और भाजपा की प्रचार रणनीति पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भाजपा झूठ के सहारे सत्ता में आई है। उन्होंने भाजपा को खुली चुनौती दी कि अगर उनके मुस्लिम यूनिवर्सिटी वाले बयान का कोई प्रमाण है, तो सामने लाया जाए, अन्यथा वह राजनीति छोड़ देंगे।
वीडियो में हरीश रावत का दावा: “धाकड़ वह जो सच्चाई से डरे नहीं”
अपने वीडियो में हरीश रावत ने कहा कि “धाकड़” वह होते हैं जो सच के साथ खड़े रहते हैं। उन्होंने इशारा करते हुए कहा कि भाजपा और उससे जुड़े सोशल मीडिया पेज सच्चाई को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि “एक धाकड़ फेसबुक पेज है, जो लगातार झूठे प्रचार में जुटा है कि कांग्रेस सत्ता में आई तो मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी। ऐसा कोई बयान मैंने कभी नहीं दिया।”
इंडियन आइडल विजेता पवनदीप राजन कार हादसे में घायल, फोर्टिस अस्पताल में भर्ती
“कागज या वीडियो दिखाओ, नहीं तो चुप रहो”
पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि यदि उनके पास कोई भी पंजीकृत दस्तावेज, समाचार रिपोर्ट, चैनल फुटेज या यूट्यूब वीडियो है जिसमें उन्होंने मुस्लिम यूनिवर्सिटी का वादा किया हो, तो वह तुरंत सार्वजनिक करें। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा प्रमाण मिल जाता है, तो वह राजनीति से संन्यास ले लेंगे। उन्होंने भाजपा नेताओं को “रावण की संतानों” तक कह डाला और आरोप लगाया कि झूठ फैलाकर सत्ता हथियाई गई है।
गुस्से में हरीश रावत: “बजरी, बालू और शराब तक बात पहुंचा दूंगा”
हरीश रावत ने स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर भाजपा की ओर से उनकी हर पोस्ट पर लगातार हमले जारी रहे तो वह भी चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने कहा, “यदि मैंने धाकड़ धामी पर प्रहार शुरू कर दिया, तो बजरी, बालू, शराब और जमीन घोटालों तक सब सामने लाकर रख दूंगा। और अगर मैं हर रोज वीडियो बनाकर पोस्ट करना शुरू कर दूं, तो भाजपा के अंदर के सभी तथाकथित धाकड़ नेता भाकड़ साबित हो जाएंगे।”
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
राजनीति से संयम की सीमा पार न करें: रावत की सलाह
अपने वीडियो के अंत में रावत ने भाजपा को नसीहत दी कि राजनीति में असहमति के बावजूद संयम की सीमा का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि बार-बार एक झूठे मुद्दे को उठाकर लोगों को गुमराह करना लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। उन्होंने चेताया कि अगर भाजपा ने संयम नहीं दिखाया, तो वे मजबूरन जवाबी कार्रवाई शुरू करेंगे।
बयानबाज़ी से गरमाई राजनीति
हरीश रावत का यह बयान उत्तराखंड की राजनीति में नया विवाद पैदा कर सकता है। जहां एक ओर भाजपा अपने धाकड़ प्रचार अभियान को मजबूत करने में लगी है, वहीं रावत जैसे वरिष्ठ नेता का यह तीखा हमला राज्य की राजनीति को और भी धारदार बना रहा है। आने वाले दिनों में इस बयान पर भाजपा की प्रतिक्रिया देखना दिलचस्प होगा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV