UP Ghaziabad News: गाजियाबाद के खोड़ा नगर पालिका में युवक की ख़ुद की ज़मीन पर भू-माफिया का कब्ज़ा,अदालत के आदेश के बावजूद प्रशासन मौन
एक युवक श्री पाल नागर की ज़िंदगी उस वक्त उलट गई जब भू-माफियाओं ने उनकी खरीदी हुई जमीन पर जबरन कब्ज़ा कर लिया। यह मकान उन्होंने वर्षों पहले अपने तीनों बच्चों के भविष्य के मद्देनज़र लिया था, ताकि संपत्ति विवाद जैसी पारिवारिक दरारों से बचा जा सके।
UP Ghaziabad News: खोड़ा नगर पालिका परिषद क्षेत्र में एक युवक श्री पाल नागर की ज़िंदगी उस वक्त उलट गई जब भू-माफियाओं ने उनकी खरीदी हुई जमीन पर जबरन कब्ज़ा कर लिया। यह मकान उन्होंने वर्षों पहले अपने तीनों बच्चों के भविष्य के मद्देनज़र लिया था, ताकि संपत्ति विवाद जैसी पारिवारिक दरारों से बचा जा सके। लेकिन अब वह खुद न्याय की आस में दर-दर भटकने को मजबूर हैं।
पढ़ें : सावधान! यूपी के सभी 75 जिलों में भयानक मौसम का अलर्ट जारी!
जानकारी के अनुसार, पीड़ित ने मकान खसरा संख्या 385 के अंतर्गत वैध तरीके से खरीदा था और सभी दस्तावेज न्यायालय में प्रस्तुत किए थे, जिसके आधार पर न्यायालय ने उनके पक्ष में निर्णय भी सुना दिया। बावजूद इसके, थाना प्रभारी और स्थानीय प्रशासन की निष्क्रियता अथवा मिलीभगत के चलते भू-माफियाओं ने उनके घर में लगे ताले को तोड़कर ज़बरन कब्जा कर लिया और पीड़ित को झूठे मुकदमे में फंसाने तथा जान से मारने की धमकी भी दी।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
पीड़ित का कहना है कि उनके पास मूल दस्तावेज, मकान मालिक से वैध खरीदारी के प्रमाण, और रेजिस्ट्री सहित दाखिल-खारिज के पूरे कागज़ात मौजूद हैं। मकान 66 गज का है, जिसे उन्होंने बच्चों के नाम रेजिस्ट्री करवा कर पारिवारिक भविष्य को सुरक्षित करने की कोशिश की थी। मगर भू-माफिया अब खसरा संख्या 367 का झूठा दावा कर रहे हैं, जो कि एक खाली प्लॉट से संबंधित है, और उसे इस मकान से जोड़कर कब्ज़े का प्रयास कर रहे हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि अदालत के आदेश के बावजूद स्थानीय प्रशासन और पुलिस मौन हैं। थाना प्रभारी की भूमिका को लेकर स्थानीय लोग भी सवाल उठा रहे हैं।
पीड़ित का कहना है कि थाना प्रभारी की मिली भगत से उनके मकान पर कब्जा कराया जा रहा है। पीड़ित ने न्याय के लिए आला अधिकारियों को शिकायत भी की है। अब देखना होगा कि भू माफियों का बोल बाला खोड़ा नगर पालिका में ऐसे ही बरकरार रहेगा या फिर न्याय की गुहार लगा रहे पीड़ित को इंसाफ मिलेगा।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV