प्रयागराज: सपा के वरिष्ठ नेता और रामपुर के विधायक आजम खान के जेल से रिहाई के संबंध में गुरुवार को हाई कोर्ट से बड़ा फैसला आ सकता है। आजम खान के जुड़े इस मामले में यदि हाई कोर्ट से जमानत मिल जाती है तो जेल से उनकी रिहाई का रास्ता साफ हो जाएगा। माना जा रहा है कि आजम की जेल से बाहर आने के बाद वे समाजवादी पार्टी से अपना हिसाब चुकता कर सकते हैं और इससे सपा प्रमुख अखिलेश यादव को राजनीतिक नुकसान उठाना पड़ता है।
और पढ़े- Hanuman Chalisa Row: सांसद नवनीत राणा को आज जेल में ही गुजारनी होगी रात, कल होगी रिहाई
रामपुर के विधायक आजम खान करीब दो साल से सीतापुर जेल में बंद हैं। उनके खिलाफ विभिन्न आरोपों में अस्सी से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं, जिनमें एक मामले के छोड़कर सभी में जमानत मिल चुकी है, लेकिन वक्फ बोर्ड की सम्पत्ति को अवैध रुप से कब्जाने के मामले में जमानत मिलना बाकी है, जिसकी आज प्रयागराज हाईकोर्ट में एकल पीठ जस्टिस राहुल चतुर्वेदी की अदालत में सुनवाई होगी।
इस मामले में सुनवाई 4 दिसम्बर, 2021 को पूरी हो गयी थी, लेकिन अदालत के फैसला सुरक्षित रखा था। इसी बीच राज्य सरकार द्वारा मामले में नये तथ्यों को पेश करने संबंधी अर्जी से दोबारा सुनवाई हुई। इस मामले में सरकार की तरफ से हलफ्नामा हाई कोर्ट में दाखिल किया जा चुका है। यदि अदालत सुनवाई के बाद आजम खान की जमानत दे देती है, तो वे जेल से बाहर आ सकते हैं।