Umesh Pal Murder Case: पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में पांचवीं चार्जशीट दाखिल कर दी है। यह चार्जशीट गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर के खिलाफ है, जिसमे कई ऐसी बातें सामने आई हैं, जिनसे पता लगा है कि अतीक ने गुड्डू मुस्लिम के साथ कैसी डील की थी। तीनों आरोपियों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम घोषित है। तीनों करीब डेढ़ साल से फरार चल रहे हैं। इससे पहले इनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई भी हो चुकी है।
बता दे कि, उमेश पाल और उनके दो सरकारी गनर को 24 फरवरी 2023 को मार दिया गया था। सारी घटना सीसीटीवी में कैद हुई थी, जिसमे देखा गया था कि कैसे उमेश और गनर राघवेंद्र सिंह पर गुड्डू मुस्लिम ने बम से हमला किया था। वहीं, साबिर और अरमान ने कार में बैठे गनर संदीप निषाद पर राइफल और पिस्टल से गोलियां बरसाईं।
तीनों आरोपियों की तलाश 14 राज्यों में की गई। लेकिन, एसटीएफ को सफलता नहीं मिल सकी। चार्जशीट में पुलिस ने लिखा- अतीक अहमद गुजरात और उसका भाई अशरफ बरेली जिला जेल में बंद थे। इसी बीच अतीक के बड़े बेटे उमर और अली जेल चले गए, जिससे वह परेशान था। तब अतीक को लगने लगा था कि उसकी पत्नी शाइस्ता परवीन और छोटा बेटा असद गैंग को उस तरह से संचालित नहीं कर पाएंगे, जिस तरह से पहले संचालित किया जाता था।
इसी बीच उम्मे शपाल की हत्या की योजना बनाई गई। ऐसा इसलिए किया गया ताकि कोई भी अतीक के गिरोह के सामने खड़े होने की हिम्मत न जुटा सके। अतीक के परिवार का हर सदस्य इसमें शामिल था, लेकिन इसकी पूरी जिम्मेदारी अतीक ने गुड्डू बांबड़ को सौंप रखी थी, क्योंकि गुड्डू पर वे बहुत भरोसा करता था। उस समय गुजरात जेल में बंद माफिया अतीक अहमद से गुड्डू मुस्लिम ने फेसटाइम कॉल के ज़रिए बात की थी।
एक बार जब गुड्डू लीवर की बीमारी से पीड़ित था, तो अतीक ने उसका इलाज करवाने के लिए 8 लाख रुपए खर्च किए थे। इसलिए गुड्डू भी अतीक का बहुत सम्मान करता था। जब गुड्डू को उमेश पाल की हत्या की जिम्मेदारी दी गई, तो वह खुश हो गया। वह अतीक के लिए यह काम करके उसका विश्वास जीतना चाहता था। अतीक ने गुड्डू को हथियार मुहैया कराने, शरण देने और मददगार खोजने की जिम्मेदारी सौंपी थी।
गुड्डू मुस्लिम से डील
इस हत्या के बदले में अतीक ने गुड्डू मुस्लिम, अरमान और साबिर से कुछ वादे किए थे। दरअसल, गुड्डू मुस्लिम मीट के कारोबार से जुड़ा था। अतीक ने गुड्डू से वादा किया था कि वह मीट के कारोबार वाली एक कंपनी के जरिए उसके बेटे को विदेश ले जाएगा। अतीक ने यह भी वादा किया था कि आने वाले चुनाव में गुड्डू पूरी वसूली करेगा। सारा हिसाब-किताब उसके हाथ में होगा। शाइस्ता परवीन मेयर बने या न बने, सारा हिसाब-किताब वही संभालेगा।
साबिर-अरमान से वादा
वहीं साबिर को राजनीतिक विंग की बागडोर देने का वादा किया गया था। तीसरे शूटर अरमान से वादा किया गया था कि उसे सरेंडर करवा दिया जाएगा। इसके बाद वह सिविल लाइंस में मार्केट चलाएगा। अरमान से कहा गया था कि नफीस बिरयानी पर बैठकर वह ज्यादा कमाई नहीं कर पाता है, इस हत्या के बाद उसे सिविल लाइंस में नफीस जैसे 10 लोगों के साथ काम करने का मौका मिलेगा।
आरोपी हैं फरार
फिलहाल आरोपी अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बहन आयशा नूरी, अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा और हमलावर गुड्डू मुस्लिम, मोहम्मद अरमान और साबिर अभी भी फरार हैं। पुलिस ने अब फरार आरोपियों की तलाश के बाद अरमान, साबिर और गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है।