नई दिल्ली: चीन के राष्ट्रपतिशी जिनपिंग आज कल किसी बीमारी को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. शी जिनपिंग पिछले कई महीनों से सेरेब्रल एन्यूरिज्म बीमारी से पीड़ित है. इस गंभीर बीमारी के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा.
इससे पहले मार्च 2019 में शी की इटली यात्रा के दौरान, उन्हें चलने में परेशानी हो रही थी बाद में उसी दौरे के चलते फ्रांस में भी उन्हें बैठने की कोशिश करते हुए समर्थन लेते देखा गया था. रिपोर्ट के अनुसार, शी जिनपिंग को दिसंबर 2021 में भी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था. कई बार राष्ट्रपति के खराब स्वास्थ्य को लेकर खबरें आ चुकी है.
लेकिन शी के स्वास्थ्य के बारे में अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि चीन ने आधिकारिक तौर पर शी के स्वास्थ्य की स्थिति के बारे में कोई बयान जारी नहीं किया है.
सेरेब्रल एन्यूरिज्म बीमारी के कारण डॉक्टर्स ने तो शी को सर्जरी कराने की सलाह दी थी. लेकिन राष्ट्रपति शी जिनपिंग पारंपरिक दवाओं से अपना इलाज करा रहे है.