अभिनेता अक्षयः ताजमहल देखने बुलेट से प्रेमिका व पालतू डॉग के साथ पहुंचे मलयालम एक्टर
अभिनेता अक्षय का कहना है कि वे भारत भ्रमण के दौरान अपने डॉग को भी लेकर निकले हैं। वे खुद के साथ-साथ अपनी प्रेमिका व डॉग की सेफ्टी का पूरा ध्यान रख रहे हैं। यही कारण है कि मोटर साइकिल पर चलते समय अभय व नीरजा तो हेलमेट पहनते हैं। मलालयम अभिनेता अपने प्रिय डॉग वीरेन के सिर पर भी हेलमेट व आंखों पर चश्मा पहनाकर चलते हैं।
आगरा। मलयालम अभिनेता अक्षय ताजमहल को देखने शनिवार को ताजनगरी पहुंचे। वे यहां अपनी प्रेमिका नीरजा व पालतू डॉग वीरेन संग बुलेट मोटर साइकिल से पहुंचे थे। मलयालम अभिनेता का कहना है कि वे ताजमहल देखने के साथ ही भारत भ्रमण के लिए निकले हैं।
अभिनेता अक्षय का कहना है कि वे भारत भ्रमण के दौरान अपने डॉग को भी लेकर निकले हैं। वे खुद के साथ-साथ अपनी प्रेमिका व डॉग की सेफ्टी का पूरा ध्यान रख रहे हैं। यही कारण है कि मोटर साइकिल पर चलते समय अभय व नीरजा तो हेलमेट पहनते हैं। मलालयम अभिनेता अपने प्रिय डॉग वीरेन के सिर पर भी हेलमेट व आंखों पर चश्मा पहनाकर चलते हैं।
यह भी पढेंः Government Hospital: मंत्री के निर्देश पर भी नहीं हुई एसआरएन अस्पताल के डॉक्टर्स के खिलाफ कारवाई
हालांकि जब वे ताजमहल देखने गये तो नियमों के चलते वे अपना डॉग ताजमहल परिसर में नहीं ले जा सके। मलयालम अभिनेता अक्षय ने अपने डॉग वीरेन को केरल के एक पर्यटक हवाले करके प्रेमिका नीरजा के साथ ताज का दीदार किया ।
इस मलयालम अभिनेता को घूमने फिरने का बहुत शौक है। वे अपने पालतू कुत्ते वीरन से बहुत प्यार करते हैं। इसलिए घूमने के दौरान अभिनेता डॉग को भी अपने साथ रखते हैं। प्रेमिका व डॉग वीरेन के साथ मलयालम अभिनेता का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। अक्षय की प्रेमिका नीरजा व डॉग वीरेन संग बुलेट पर सवारी करने संबंधी वायरल वीडियो को लेकर लोग मजेदार कॉमेंट कर रहे हैं।