Actor Nawazuddin Siddiqui: अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने हिस्से की पुश्तैनी प्रॉपर्टी भाईयों को दी
फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी पुश्तैनी प्रॉपर्टी के बंटवारे में कुछ भी नहीं रखा। उसने सब कुछ अपनी संपत्ति अपने भाईयों को सौंप दी है। हालांकि उनके छोटे भाई व फिल्म निदेशक शमास नवाब सिद्दीकी ने ट्विट करके तंज कसा था कि नवाजुद्दीन झूठे व ड्रामेबाज हैं,जबकि हर जगह व हर समय ड्रामेबाजी ठीक नहीं होती। शमास नवाब ने लिखा था कि वे 2012 में खरीदी गयी अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री कराने आ रहे हैं।
मुजफ्फरनगर । बुधवार को बालीवुड के अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Actor Nawazuddin Siddiqui) अपनी पुश्तैनी प्रॉपर्टी के बंटवारे के लिए बुढाना पहुंचे। जहां उन्होंने अपनी करोड़ो रुपये की पुश्तैनी संपत्ति अपनी तीनों भाईयों के नाम वसीयत कर दी।
बुढाना रजिस्टार ऑफिस में मौजूद नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने जमीन, दुकान व मकान की वसीयत अपने भाईयों के नाम कर दी। इन सबकी कीमत करोड़ों में बतायी जा रही है। इस संबंध में जब बात करने की कोशिश की, तो उन्होंने इसे व्यक्तिगत मामला बताते हुए कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
यह भी पढेंः Enrtreneur commits suicide: शराब को लेकर पत्नी से विवाद पर उद्यमी 20वीं मंजिल से कूदा, मौत
फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी पुश्तैनी प्रॉपर्टी के बंटवारे में कुछ भी नहीं रखा। उसने सब कुछ अपनी संपत्ति अपने भाईयों को सौंप दी है। हालांकि उनके छोटे भाई व फिल्म निदेशक शमास नवाब सिद्दीकी ने ट्विट करके तंज कसा था कि नवाजुद्दीन झूठे व ड्रामेबाज हैं,जबकि हर जगह व हर समय ड्रामेबाजी ठीक नहीं होती। शमास नवाब ने लिखा था कि वे 2012 में खरीदी गयी अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री कराने आ रहे हैं।
हालांकि छोटे भाई फैजुद्दीन ने नवाजुद्दीन का समर्थन किया था। उन्होंने कहा था कि शमास नबाव झूठ कह रहे हैं। नवाज भाई अपनी संपत्ति भाईयों को ही देने आ रहे हैं। बता दें कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी का अपनी पत्नी के विवाद चल रहा है। उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी उनके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करा चुकी है। उसका आरोप है कि नवाजुद्दीन उससे उसका बच्चा छीनना चाहते हैं। पत्नी के विवाद के चलते नवाजुद्दीन कानूनी पचड़े में फंसे हैं।