ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Adipurush in Trouble: ‘आदिपुरुष’ का टीजर हुआ रिलीज, रावण लुक के लिए जमकर ट्रोल हुए सैफ

नई दिल्ली: ओम राउत के निर्देशन (Adipurush in Trouble) में बनी सुपरस्टार प्रभास, कृति सेनन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज हो चुका है. फिल्म में प्रभास भगवान ‘राम’, कृति ‘सीता’ और सैफ अली खान ‘रावण’ के किरदार में हैं. हालांकि, इतनी बड़ी स्टारकास्ट (Adipurush in Trouble) होने के बावजूद टीजर ने दर्शकों को निराश किया है और अब नेटिजन्स सैफ अली खान के ‘रावण’ के लुक की जमकर आलोचना कर रहे हैं।

सैफ का ‘रावण लुक’

नेटिजन्स का कहना है कि सैफ का ‘रावण लुक’ मुगल आक्रमणकारी ‘तैमूर’ और खूंखार शासक ‘औरंगजेब’ जैसा है. ‘आदिपुरुष’ भारतीय महाकाव्य (Adipurush in Trouble) ‘रामायण’ का सिनेमाई रूपांतरण है. जिसका बजट 500 करोड़ रुपए है. फिल्म का निर्देशन ‘तान्हाजी : द अनसंग वॉरियर’ जैसी प़ॉपुलर और ऐतिहासिक फिल्म बना चुके ओम राउत ने किया है.

ये भी पढ़ें- Richa Chadha-Ali Fazal Wedding: बॉलीवुड के ये लव बर्ड्स शादी के बंधन में बंधे, कपल का रॉयल लुक हो रहा वायरल

12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी

प्रभास, सैफ अली खान, कृति सेनन और सनी सिंह जैसे सितारों से सजी इस फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और ओम राउत ने प्रोड्यूस किया है. ये फिल्म 12 जनवरी 2023 को रिलीज होगी. अब बात करते हैं टीजर (Adipurush in Trouble) और सैफ के लुक की ट्रोलिंग की. दरअसल, 2 अक्टूबर 2022 को ‘आदिपुरुष’ का पहला टीजर रिलीज किया गया.

टीज़र की शुरुआत भगवान राम का किरदार (Adipurush in Trouble) निभा रहे प्रभास से होती है. जो किसी जल समाधि में लीन दिख रहे हैं. बैकग्राउंड में हमें एक डायलॉग सुनाई देता है, जो इस तरह है, “धंस जाए ये धरती या चटक जाए आकाश.  न्याय के हाथों होकर रहेगा, अन्याय का सर्वनाश. इसके बाद रावण की झलक दिखाई देती है. जिसमें सैफ अली खान दस सिर के साथ खूंखार लुक में नजर आ रहे हैं. इसमें वह मॉर्डन हेयर कट और बियर्ड लुक में दिखाई दे रहे हैं. अब सैफ के इस लुक को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है.

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button