खेलट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Anushka Sharma के बाद अब K.L. Rahul की गर्लफ्रेंड़ Athiya Shetty हुईं ट्रोल, लोगों ने लगाई मीम्स की लाइन

एशिया कप 2022 में IND VS PAK के मैच में कल भारत ने पाकिस्तान को पाँच विकेट से हरा दिया । पूरे देश में जश्न का माहौल रहा । जहाँ लोगों ने हार्दिक पंड्या सहित और खिलाड़ियों की तारीफ की,वहीं के. एल राहुल के पहली गेंद पर आउट होने पर उनकी गर्लफ्रेंड़ आथिया शेट्टी को जमकर ट्रोल किया गया । लोग के.एल राहुल के ज़ीरो पर आउट होने पर आथिया शेट्टी को खरी खोटी सुना रहे हैं । लोग उनके रिश्ते और शादी पर भी जमकर कमेंट कर रहे हैं ।

आथिया शेट्टी पर बने ढ़ेरों मीम्स

इससे पहले भी कई बार क्रिकेटरों के कुछ समय तक ना चलने पर उनके गर्लफ्रेंड और पत्नियों को ट्रोल किया जा चुका है । जब विराट कोहली का जादू कुछ समय के लिए चलना बंद हो गया था तब जनता ने अनुष्का शर्मा को जमकर ट्रोल किया था ।
बता दें केएल राहुल और अथिया रिलेशनशिप पहले अपने रिलेशनशिप को सभी से छुपाते नज़र आते थे, मगर अब उन्होंने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है । वह आए दिन साथ में रोमांटिक फोटोज़ शेयर करते रहते हैं । हाल ही में अथिया ने केएल राहुल की कैप पहने हुए फोटो शेयर की थी जिस पर उन्होंने कमेंट किया था ।

यह भी पढ़ें : गांधी परिवार के नजदीकी राहुल को ही अध्यक्ष बनाना चाहते हैं, 17 अक्टूबर को होगा चुनाव

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button