एशिया कप 2022 में IND VS PAK के मैच में कल भारत ने पाकिस्तान को पाँच विकेट से हरा दिया । पूरे देश में जश्न का माहौल रहा । जहाँ लोगों ने हार्दिक पंड्या सहित और खिलाड़ियों की तारीफ की,वहीं के. एल राहुल के पहली गेंद पर आउट होने पर उनकी गर्लफ्रेंड़ आथिया शेट्टी को जमकर ट्रोल किया गया । लोग के.एल राहुल के ज़ीरो पर आउट होने पर आथिया शेट्टी को खरी खोटी सुना रहे हैं । लोग उनके रिश्ते और शादी पर भी जमकर कमेंट कर रहे हैं ।
आथिया शेट्टी पर बने ढ़ेरों मीम्स
इससे पहले भी कई बार क्रिकेटरों के कुछ समय तक ना चलने पर उनके गर्लफ्रेंड और पत्नियों को ट्रोल किया जा चुका है । जब विराट कोहली का जादू कुछ समय के लिए चलना बंद हो गया था तब जनता ने अनुष्का शर्मा को जमकर ट्रोल किया था ।
बता दें केएल राहुल और अथिया रिलेशनशिप पहले अपने रिलेशनशिप को सभी से छुपाते नज़र आते थे, मगर अब उन्होंने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया है । वह आए दिन साथ में रोमांटिक फोटोज़ शेयर करते रहते हैं । हाल ही में अथिया ने केएल राहुल की कैप पहने हुए फोटो शेयर की थी जिस पर उन्होंने कमेंट किया था ।
यह भी पढ़ें : गांधी परिवार के नजदीकी राहुल को ही अध्यक्ष बनाना चाहते हैं, 17 अक्टूबर को होगा चुनाव