UP Bijnor News :सड़क दुर्घटना में मृत्यु के बाद बीमा कंपनी ने 5 लाख का चेक दिया
After death in a road accident, the insurance company gave a check of 5 lakhs
UP Bijnor News : प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की मंडावली शाखा में आयोजित गोष्ठी में सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले कृषक की पत्नी को बैंक के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राजेन्द्र सिंह तथा शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार द्वारा केयर हेल्थ बीमा कम्पनी के माध्यम से पांच लाख रुपये की बीमा धनराशि का चैक सौंपा गया। नांगल क्षेत्र के ग्राम जालपुर निवासी कृषक मनोज कुमार का प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की मंडावली शाखा में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) का खाता खुला हुआ था।
किसान को बैंक द्वारा केयर हेल्थ बीमा कम्पनी की ओर से किसान दुर्घटना बीमा दिलवाया था। इसी वर्ष 15 फरवरी को स्कूल बस बिजनौर ले जाते हुए चालक मनोज कुमार की मंडावर क्षेत्र में ग्राम रानीपुर के पास ट्रक द्वारा बस में टक्कर मार देने से मृत्यु हो गई थी। मंगलवार को प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की मंडावली शाखा में ग्राहक गोष्ठी में बैंक के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक तथा शाखा प्रबंधक ने बैंक उपभोक्ताओं को उनके हित में चलाई जा रही विभिन्न जमा योजनाओं यथा बचत खाता,चालू खाता, सावधि जमा,अनुपम सावधि जमा,आवर्ती जमा (RD), फ्लेक्सि आवर्ती जमा (Flexi RD),ऋण योजनाओं यथा वाहन ऋण,भवन ऋण,शिक्षा ऋण,व्यक्तिगत ऋण,कृषि कार्ड,कृषि गोल्ड कार्ड,समूह ऋण आदि,मोबाईल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकिंग,प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना आदि के सम्बन्ध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।ग्राहक गोष्ठी में क्षेत्र के बैंक उपभोक्ता व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे । सूक्षम जलपान के उपरांत कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वाति,अरुण गोस्वामी और यशवंत सिंह राजपूत द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया.