SliderTo The Pointउत्तर प्रदेशकरियरट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Kashi MP Employment Fair: नौकरी पाने के बाद युवाओं ने पीएम मोदी और सीएम योगी का जताया आभार

Kashi MP Employment Fair: वाराणसी के आईटीआई, करौंदी में आयोजित काशी सांसद रोजगार मेले में 4-5 जनवरी को 15,000 युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया। पहले दिन 8,381 युवाओं को नौकरी मिली, जिसमें Ranstant, लखनऊ ने सबसे ज्यादा नियुक्तियां कीं और HDFC बैंक ने 4.2 लाख रुपये का उच्चतम पैकेज दिया। युवाओं ने पीएम मोदी और सीएम योगी का आभार जताते हुए इसे आत्मनिर्भरता का सुनहरा अवसर बताया।

Kashi MP Employment Fair: काशी की पावन भूमि ने एक बार फिर युवाओं के सपनों को पंख देने का ऐतिहासिक अवसर देखा। आईटीआई, करौंदी में आयोजित काशी सांसद रोजगार मेला ने 4 और 5 जनवरी को युवाओं के लिए सुनहरे अवसरों के द्वार खोले। दो दिवसीय इस मेले का लक्ष्य 15,000 युवाओं को रोजगार प्रदान करना था। देशभर की 203 प्रतिष्ठित कंपनियों ने इसमें भाग लिया और हजारों युवाओं के करियर को नई दिशा दी।

जिला प्रशासन की कुशल योजना


मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने दीप प्रज्वलित कर किया। उनके साथ मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा समेत अन्य प्रशासनिक और राजनीतिक हस्तियां मौजूद रहीं। रोजगार मेले के लिए अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन पंजीकरण किया था, जिसमें 23,564 लोगों ने हिस्सा लिया। पहले दिन 12,966 युवाओं ने मेले में भाग लिया।

Kashi MP Employment Fair: After getting the job, the youth expressed their gratitude to PM Modi and CM Yogi

युवाओं के सपनों को मिली उड़ान


रोजगार मेले में विभिन्न कंपनियों ने 1.8 लाख से 6 लाख रुपये तक के वार्षिक पैकेज की नौकरियां दीं। पहले दिन 8,381 युवाओं को नौकरी दी गई। Ranstant, लखनऊ ने सर्वाधिक 144 युवाओं को नियुक्त किया, जबकि HDFC बैंक ने 4.2 लाख रुपये के सबसे ऊंचे पैकेज की पेशकश की। सबसे अधिक वेतन पाने वाली अभ्यर्थी मीनल ओझा रहीं, जिन्हें डिप्टी ब्रांच मैनेजर के पद पर चुना गया।

Kashi MP Employment Fair: After getting the job, the youth expressed their gratitude to PM Modi and CM Yogi

पढ़ें: 12 जनवरी को प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: सीएम करेंगे शुभारंभ, 17 देशों से आएंगे मेहमान

युवाओं में खुशी और कृतज्ञता


नौकरी पाकर युवाओं में उत्साह का माहौल था। सामनेघाट के अभिजीत रंजन सिंह ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के इस पहल ने हमें आत्मनिर्भर बनने का सुनहरा अवसर दिया है।” भुल्लनपुर के विष्णु बरनवाल ने कहा, “यह मेला हमारे सपनों को साकार करने का माध्यम बना।”

लंका निवासी प्रदीप यादव ने कहा, “यह मेला सिर्फ नौकरी ही नहीं, बल्कि आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता का भाव भी देता है।” वहीं, केशरीपुर के विवेक मिश्रा ने खुशी जताते हुए कहा, “मुझे मेरी योग्यता के अनुसार नौकरी मिली। इसके लिए मैं पीएम मोदी और सीएम योगी का दिल से धन्यवाद करता हूं।”

Kashi MP Employment Fair: After getting the job, the youth expressed their gratitude to PM Modi and CM Yogi

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति


मेले में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी और भाजपा के कई वरिष्ठ नेता व अधिकारी मौजूद रहे। इन सभी ने मेले की सफलता के लिए अपना सहयोग दिया और युवाओं को प्रेरित किया।

एक नई उपलब्धि की कहानी


पिछले साल 11,200 युवाओं को रोजगार प्रदान करने वाले इस मेले का विस्तार इस साल 15,000 तक किया गया। पहले दिन की सफलता ने यह साबित कर दिया कि यह मेला युवाओं के लिए रोजगार सृजन और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मील का पत्थर है।

काशी सांसद रोजगार मेला न केवल वाराणसी बल्कि पूरे देश के लिए रोजगार के क्षेत्र में एक आदर्श बन चुका है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के विजन को साकार करने में अहम भूमिका निभा रही है और युवाओं के सपनों को साकार करने का माध्यम बन रही है।

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written by । Ganesh Rawat।Varanasi Desk

गणेश रावत वाराणसी से संवाददाता है जिन्हें बेहद निर्भीक और निडरता से पत्रकारता करने की महारत हासिल है

Show More

Written by । Ganesh Rawat।Varanasi Desk

गणेश रावत वाराणसी से संवाददाता है जिन्हें बेहद निर्भीक और निडरता से पत्रकारता करने की महारत हासिल है

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button